Highlights
- घर बनवाते समय वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए
- सीढ़ियों का प्रारंभ कभी भी त्रिकोणात्मक रूप में नहीं करना चाहिए
- सीढ़ियों के दोनों ओर रेलिंग लगवानी चाहिए
घर बनवाते समय वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे घर में कभी भी नाकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं। घर में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है। इससे घर में सुख समृद्धि आती है।
घर बनवाते समय सीढ़ियां बनवाने के स्थान पर मिट्टी के कलश में बारिश का पानी भरकर और उसे मिट्टी के ढक्कन से ढककर जमीन के नीचे दबा दें। इससे सीढ़ियों संबंधी जो भी वास्तु होगा वह खत्म हो जायेगा, लोकिन यदि आप किसी कारण वश ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाए तो भी घबराने की बात नहीं है, वास्तु शास्त्र में इसके लिए भी एक उपाय है। इसके लिए घर की छत पर एक मिट्टी के बर्तन में प्रतिदिन सतनाज तथा दूसरे बर्तन में जल भरकर पक्षियों के लिए रख दें। इससे आपकी सारी परेशानियां अपने आप खत्म हो जाएंगी।
इस उपाय के अलावा कुछ बातें और हैं जिन पर ध्यान देने की जरूरत है। सीढ़ियों का प्रारंभ कभी भी त्रिकोणात्मक रूप में नहीं करना चाहिए और सीढ़ियों के दोनों ओर रेलिंग लगवानी चाहिए। साथ ही सीढ़ियों की संख्या हमेशा विषम होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
Shukrawar Upay: धन लाभ और उन्नति पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाय, बिजनेस में भी होगा लाभ
Holashtak 2022: इस तारीख से लगेंगे होलाष्टक, इन 8 दिनों में भूलकर भी न करें ये शुभ काम
वास्तु टिप्स: इन चीजों का सीढ़ियों के नीचे कभी नहीं करना चाहिए निर्माण, पड़ता है नकारात्मक प्रभाव