Highlights
- घर में टपकता नल है तो उसे जल्द ठीक करा लें।
- इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
वास्तु शास्त्र में आज जानिए टपकते नल के बारे में। वास्तु के अनुसार अगर घर के किसी भी हिस्से में नल टपकता है तो ये वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है।
घर का टपकता नल फिजूलखर्ची का सूचक है और खासकर की घर की रसोई का नल टपकता है तो ये और भी बुरा है। क्योंकि रसोई में अग्नि का निवास होता है। जहां आग और पानी एक साथ हो वहां परेशानियां शुरू हो जाती है। घर के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, व्यापार में नुकसान या किसी टूट-फूट में पैसा जा सकता है। पानी के फिजूल बहने से वरूण देव का दोष लगता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी बढ़ता है। इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए, अगर घर में टपकता नल है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करा लें।
Vastu Tips: उत्तर दिशा में रखें इस रंग की चीजें, हर प्रकार के भय से मिलेगा छुटकारा
Vastu Tips: इस दिशा में रखें सफेद रंग की चीजें, सेहत रहेगी अच्छी
Vastu Tips: इस दिशा में रखें हरी रंग की चीजें, प्रगृति के खुलेंगे नए रास्ते