Highlights
- वास्तु शास्त्र के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा के कारण घर आती है मुश्किले
- घर में क्रिस्टल बॉल रखने से मिलेगी परेशानियों से मुक्ति
- क्रिस्टल बॉल रखने से परिवार में बढ़ेगा प्यार
घर में बड़े-छोटों के बीच प्यार होता है, परिवार में तालमेल बना रहता है, उस घर में हर तरह की सुख-सुविधा अपने आप ही विकसित होती रहती है। लेकिन जिस घर में रोज-रोज लड़ाई-झगड़े होते हैं, किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती है, वहां परेशानियों का ढेर लग जाता है। इस तरह की परेशानियों से बचने के आप ये वास्तु उपाय अपना सकते हैं।
परेशानियों से बचने के लिये और परिवार में आपसी समझ बनाने में क्रिस्टल बॉल आपकी मदद कर सकती है। इस क्रिस्टल बाल को अपने घर के लिविंग रूम या हॉल में रखें। यह अपने अंदर आसपास की निगेटिव ऊर्जा को समा लेती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।
अगर आपकी अपने साथी से अनबन चल रही है तो अपने बेडरूम में क्रिस्टल बॉल को रखें और इसे दिन में तीन बार क्लॉक वाइज घुमाएं। इसे आपके रिश्ते में मधुरता आयेगी।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Vastu Tips: इस दिशा की ओर रखें तिजोरी, बनीं रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Vastu Tips: इन दिशाओं को कभी न रखें गंदा, आमदनी पर पड़ेगा बुरा असर
Vastu Tips: घर में गलत तरीके से रखी हुई ये चीजें ला सकती हैं दुर्भाग्य
Vastu Tips: घर के अंदर इस जगह लगवाएं फाउंटेन, होगी तरक्की
Vastu Tips: घर में फाउंटेन या वाटरफॉल लगाते समय ध्यान रखें ये बातें