Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. वास्तु टिप्स: घर में रोजाना हो रही है कलह? तो बेडरूम में लगाएं इनकी तस्वीर, मिलेगा लाभ

वास्तु टिप्स: घर में रोजाना हो रही है कलह? तो बेडरूम में लगाएं इनकी तस्वीर, मिलेगा लाभ

आपकी किसी-न-किसी बात पर घर में अपनी पत्नी से या अपने पति से अक्सर बहस होती रहती है तो अपने घर के शयनकक्ष की उत्तर दिशा की दीवार पर दो हंसों के जोड़े की तस्वीर लगाएं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : February 11, 2022 6:33 IST
वास्तु टिप्स
Image Source : FREEPIK वास्तु टिप्स

Highlights

  • हंसों के जोड़े को प्रेम का प्रतीक माना जाता है।
  • आपस में प्रेम करते हुए दो हंसों के जोड़े की तस्वीर बेडरूम में लगाना अच्छा होता है
  • शयनकक्ष की उत्तर दिशा की दीवार पर दो हंसों के जोड़े की तस्वीर लगाएं

वास्तु के अनुसार की गई चीजों से एक्सर लाभ मिलता है। वास्तु में दो हंसों के जोड़े का विशेष महत्व बयाता गया है। हंसों के जोड़े को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसलिए आपस में प्रेम करते हुए दो हंसों के जोड़े की तस्वीर बेडरूम में लगाना अच्छा होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में झगड़े होना आम बात है, यानि आपकी किसी-न-किसी बात पर घर में अपनी पत्नी से या अपने पति से अक्सर बहस होती रहती है तो अपने घर के शयनकक्ष की उत्तर दिशा की दीवार पर दो हंसों के जोड़े की तस्वीर लगाएं।

 दो हंसों के अलावा आप दो सारस के जोड़े की तस्वीर भी लगा सकते हैं, लेकिन तस्वीर की जगह यदि मूर्ति मिल जाये तो और भी अच्छा होगा। इससे अधिक लाभ होगा। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आयेगी और ऐसा करने से आपके और आपके पार्टनर के बीच तालमेल बेहतर होगा और घर की कलह दूर होगी। साथ ही आपका दाम्पत्य जीवन भी सुख से बितेगा।  साथ ही घर में हो रही कलह से छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें-

घर में लगाएं मयूर पंखी पौधा, चंद दिनों में चमकेगी किस्मत, खिंचा चला आएगा पैसा

वास्तु टिप्स: घर में रखें इस रंग की मछलियां, सौभाग्य बढ़ने के साथ होगी धन वर्षा  

Vastu Tips: घर में फिटकरी के उपाय बदल सकते हैं किस्मत, वास्तु दोष से मिलेगा छुटकारा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement