Highlights
- वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे कभी भी पूजाघर, रसोई या बाथरूम का निर्माण नहीं करवाना चाहिए
- सीढ़ियों के नीचे किसी भी ऐसी चीज का निर्माण नहीं करवाना चाहिए जो रोजमर्रा के कामों के लिए उपयोग में आती हो
- आप वहां कुछ बनवाना ही चाहते हैं तो एक स्टोर रूम बनवा सकते हैं
कई लोग घर बनवाते समय जगह बचाने के चक्कर में सीढ़ियों के नीचे पूजाघर, रसोई या बाथरूम बनवा देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों के नीचे कभी भी पूजाघर, रसोई या बाथरूम का निर्माण नहीं करवाना चाहिए।
सीधे शब्दों में कहें तो सीढ़ियों के नीचे किसी भी ऐसी चीज का निर्माण नहीं करवाना चाहिए जो रोजमर्रा के कामों के लिए उपयोग में आती हो। अगर आप वहां कुछ बनवाना ही चाहते हैं तो एक स्टोर रूम बनवा सकते हैं, जिसमें आप एक्सट्रा सामान रख सकते हैं, जो कभी-कभी काम में आए। इसके अलावा कुछ लोग सीढ़ियों में जूते, चप्पल रखने के लिए रैक या अलमारी भी बनवा देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत है और ये आप ही के लिए नुकसानदायक है। ऐसा करने से बचें। जब भी घर बनवाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि सीढ़ियों के नीचे के स्थान को किस तरह उपयोग में लाना है। इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना कर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें-
वास्तु टिप्स:आग्नेय कोण में ऐसे बनवाएं सीढ़ियां, कभी नहीं होगी धन-हानि
क्या है मांगलिक दोष? कोई कैसे बन जाता है मांगलिक, जानिए शादी पर इसका प्रभाव