Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Vastu Tips: कभी भी घर के बेडरूम में न रखें लॉफिंग बुद्धा, इन बातों का भी रखें ध्यान

Vastu Tips: कभी भी घर के बेडरूम में न रखें लॉफिंग बुद्धा, इन बातों का भी रखें ध्यान

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में लॉफिंग बुद्धा रखने को लेकर भी कुछ नियम बताए गए हैं, आइए जानते हैं वो नियम क्या हैं?

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published on: April 28, 2022 11:19 IST
Vastu Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Vastu Tips

Highlights

  • लॉफिंग बुद्धा कभी घर के बेडरूम या किचन में नहीं रखना चाहिए
  • लॉफिंग बुद्धा सीधा जमीन पर नहीं रखना चाहिए
  • लॉफिंग बुद्धा की पूजा नहीं की जानी चाहिए

Vastu Tips For laughing Buddha:  लॉफिंग बुद्धा घर में रखना शुभ होता है, लॉफिंग बुद्धा रखने से धन की कमी नहीं होती है, यही वजह है कि लोग घर पर, ऑफिस में और रेस्टोरेंट आदि में लॉफिंग बुद्धा रखते हैं। लेकिन इसे घर में रखने के भी कुछ नियम हैं। अगर इन नियमों का पालन किया जाए तो घर में मौजूद निगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाती है। वहीं अगर वास्तु का ध्यान नहीं रखा गया तो यही आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है। वास्तु शास्त्र में लॉफिंग बुद्धा रखने का भी जिक्र है। लॉफिंग बुद्धा को गुड लक के लिए लगाया जाता है। ये घर में सुख-शांति और पॉजिटिविटी लाते हैं। आइए जानते हैं लॉफिंग बुद्धा रखने की सही दिशा और नियम।

Vastu Tips: दक्षिण दिशा में भूलकर भी न लगाएं आईना, अगर लग गया है तो तुरंत करें ये काम

लॉफिंग बुद्धा रखने के नियम

  • लॉफिंग बुद्धा रखते समय इस बात का ध्यान रखें के इसकी ऊंचाई 30 इंच से ज्यादा और 32 इंच से काम होनी चाहिए। मूर्ति की नाप कम से कम आठ अंगुल होना चाहिए।
  • इस बात का भी ध्यान रकें कि मूर्ति का मुख मेन डोर की तरफ हो। घर का दरवाजा खुलते समय सबसे पहले मूर्ति दिखाई देनी चाहिए। 
  • लॉफिंग बुद्धा को भूलकर भी किचन, डायनिंग रूम या फिर बेडरूम में न रखें।
  • लॉफिंग बुद्धा को मंदिर में न रखें और न ही कभी इसकी पूजा करें।
  • लॉफिंग बुद्धा को बाथरूम में या बाथरूम के पास न रखें।
  • लॉफिंग बुद्धा को सीधे जमीन में न रखें। इसे आप टेबल पर या किसी स्टैंड पर रख सकते हैं।
  • लॉफिंग बुद्धा को स्टडी या वर्किंग टेबल पर रखें तो अच्छे परिणाम मिलते हैं।

चप्पल उल्टी होने पर क्यों टोकते हैं घर के बड़े-बुजुर्ग? वजह जानेंगे तो अब से नहीं करेंगे 

सामुद्रिक शास्त्र: भूरी आंख वाले होते हैं आकर्षक, आंखों के रंग से जानिए स्वभाव

कौन सी आंख फड़कने पर देती है शुभ फल, जानिए आंख फड़कने के प्रभाव

Shukra Gochar 2022: धन के दाता शुक्र कर रहे हैं मीन में गोचर, ये 3 राशि वाले होंगे मालामाल

वास्तु टिप्स: सजने-संवरने वाला आईना बदल सकता है आपकी किस्मत, बस रखें इन बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: नहाने के बाद न करें ये गलतियां, वरना धन हानि समेत होंगे कई बड़े नुकसान

वास्तु टिप्स: कहीं आप भी तो नहीं रखते किचन के पास झाड़ू-पोछा? आज ही हटा दें

सामुद्रिक शास्त्र: काली आंखों वाले लोग होते हैं रहस्यमयी, जानिए आंखों के रंग से व्यक्ति का स्वभाव

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement