Vastu Tips: जो लोग वास्तु शास्त्र को मानते हैं वो ये जानते हैं कि घर को बनवाने से लेकर इसकी साजसज्जा में वास्तु का कितना महत्व है। वास्तु के हिसाब से अगर घर हो तो सुख-समृद्धि आती है वहीं वास्तु के अपोजिट अगर हमारा घर और उसकी साज-सज्जा है तो उल्टा भी हो सकता है। इसलिए हम आपको बताते हैं कि वास्तु के हिसाब से कौन सी चीज कहां और कैसी होनी चाहिए। इस कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि घर में मिट्टी की सुराही या मटका या फिर घड़ा किस कोने में रख सकते हैं जिससे सुख-समृद्धि आए और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे।
इस दिशा में रखें मिट्टी की सुराही
- वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी के घड़े अथवा सुराही को पानी से भरकर उत्तर दिशा में रखना चाहिए। ध्यन दे कि मटका कभी पूरा खाली न हो, उससे पहले ही उसमें पानी भर दें।
- उत्तर दिशा में होता है देवी-देवताओं का वास
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर दिशा देवी-देवताओं की होती है, इसलिए उत्तर दिशा में घड़ा या सुराही रखने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं और आपका घर धन-सम्पदा से भरा होता है।
मां लक्ष्मी की कृपा के लिए करें ये काम
- घर को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित रखें, इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
- शाम को तुलसी के पौधे के पास मिट्टी का दीपक जलाएं, इससे मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें-