Highlights
- सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी शौचालय या पूजा ग्रह नहीं बनवाना चाहिए।
- दुकान में सीढ़ियों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार सबसे अच्छी रहती है।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए दुकान में सीढ़ियों की दिशा और बीम के बारे में। दुकान में सीढ़ियों के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार सबसे अच्छी रहती है। इसलिए सीढ़ियों का निर्माण दक्षिण-पश्चिम दीवार के साथ-साथ, यानि दीवार से सटाकर करना चाहिए, लेकिन ध्यान रहे कि सीढ़ियों के नीचे भूलकर भी शौचालय या पूजा ग्रह नहीं बनवाना चाहिए।
Vastu Tips: दुकान बनवाते वक्त इन बातों को रखें ख्याल, नहीं आएगी बिजनेस में परेशानी
कई बार दुकान में आधार के लिए दुकान में बीम का निर्माण करवाना पड़ता है। यहां पर कुछ बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि दुकानदार कभी भी उस बीम के नीचे ना बैठे, इससे धन और बुद्धि दोनों की हानि होती है।
लेकिन किसी कारण वश अगर आपको बीम के नीचे ही बैठना पड़ रहा है तो बीम के दोनों तरफ लाल कपडा या रिबन बांधें और उस पर एक बांसुरी लटका दें। इसके अलावा आप बीम पर टाइल्स लगवाकर भी उसे ढक सकते हैं और हर तरह की परेशानी से बच सकते हैं।
Vastu Tips: किस दिशा में दुकान का प्रवेश द्वारा बनवाने से होती है धन की वर्षा? जानिए