Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. वास्तु टिप्स: पश्चिम दिशा में शौचालय बनवाना होता है अशुभ, अगर बन गया तो करें ये उपाय

वास्तु टिप्स: पश्चिम दिशा में शौचालय बनवाना होता है अशुभ, अगर बन गया तो करें ये उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार पश्चिम दिशा में शौचालय बनवाना अशुभ होता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 15, 2022 7:17 IST
Vastu Tips
Image Source : PIXABAY Vastu Tips

Highlights

  • वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है
  • वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा में शौचालय नहीं होना चाहिए

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पश्चिम दिशा में शौचालय के बारे में, शौचालय के लिये पश्चिम दिशा को द्वितीय दिशा के रूप में स्वीकार किया गया है। लेकिन ठीक पश्चिम दिशा में शौचालय बनाने से घर के हर्ष तत्व में कमी आती है। घर के निवासियों के चेहरे उदास रहते हैं। घर की छोटी बेटी उदास और इंट्रोवर्ट हो जाती है। वो अपनी बातें किसी से शेयर नहीं करती। जब ज्यादा ठण्ड पड़ती है तो उस घर में डिप्रेशन का वास हो जाता है। घर के निवासियों के स्वास्थ्य में लोहा, जिंक, मैग्नीशियम और अन्य खनिज की कमी से दिक्कतें होती हैं। घर के सदस्यों का, विशेषकर महिलाओं का हीमोग्लोबिन कम हो जाता है।

अगर किसी वजह से आपके घर के ठीक पश्चिम दिशा में शौचालय है तो आपको उसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए उस दिशा में सफेद रंग करवाना चाहिए। उस दिशा में मेटल से बनी कोई चीज़ लगवानी चाहिए या टॉयलेट का दरवाजा मेटल का होना चाहिए। कांच के कटोरे में समुद्री नमक भरकर उस क्षेत्र में रखना चाहिए और कुछ-कुछ दिन बाद बदल देना चाहिए। साथ ही कुछ-कुछ दिन के अंतर से दोपहर बाद 3 से 5 बजे के बीच छोटी कन्याओं को गुड़ खिलाना चाहिए। ये उपाय करने से पश्चिम दिशा में शौचालय होने के बावजूद आपके घर की खुशियां बरकरार रहेंगी।

उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठायेंगे।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement