Highlights
- आग्नेय कोण में हरे रंग की चीज़ें रखने से बड़ी बेटी को फायदा होता है।
- पूर्व दिशा में हरे रंग की चीज़ें रखने से घर के बड़े बेटे के जीवन की गति हमेशा बढ़ती रहती है ।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए हरे रंग की चीज़ों के बारे में। हरे रंग की चीज़ों में बहुत कुछ शामिल हो सकता है, हरी सब्जियां, फ्रूट्स, दालें, कपड़े, बिस्तर आदि। इसके अलावा अगर आप अपने घर में छोटा-सा बाग-बगीचा या पार्क बनाना चाहते हैं तो किस दिशा में बनाएं और इसका क्या प्रभाव होगा।
वास्तु शास्त्र के अनुसार हरे रंग से संबंधित चीज़ों को पूर्व या फिर दक्षिण-पूर्व दिशा यानि कि आग्नेय कोण में रखना अच्छा होता है, साथ ही घर में हरी घास के छोटे-से बगीचे को भी इन्हीं दिशाओं में से एक में बनाना चाहिए।
हरे रंग और इन दोनों दिशाओं का संबंध काष्ठ तत्व, यानि कि लकड़ी से है। इसलिए पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में हरे रंग की चीजें रखना शुभ फलदायी है। पूर्व दिशा में हरे रंग की चीज़ें रखने से घर के बड़े बेटे के जीवन की गति हमेशा बढ़ती रहती है । उसके पैर मजबूत होते हैं।
वहीं आग्नेय कोण में हरे रंग की चीज़ें रखने से बड़ी बेटी को फायदा होता है। उसका लगातार विकास होता है और नितम्बों से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Vastu Tips: घर में मौजूद लाल रंग की वस्तुओं को इस दिशा में रखने से मिलेगा लाभ
Vastu Tips: घर के पास इस दिशा में लगाएं घने पेड़, होगा शुभ
Vastu Tips: कभी भी इस जगह न उगने दें पीपल का पेड़, घर आएगी नई समस्याएं