Highlights
- वास्तु शास्त्र के अनुसार होटल में सीढ़ियों के लिये दक्षिण दिशा, पश्चिम दिशा या फिर नैऋत्य कोण का चुनाव करना अच्छा रहता है
- घुमावदार सीढ़ियों का निर्माण करवा रहे हैं तो ध्यान रखे कि सीढ़ियों की दिशा घड़ी के घूमने की दिशा में ही हो
कहते हैं मनुष्य से जुड़ी हर चीज वास्तु शास्त्र से प्रभावित होती है। घर हो या व्यापार सभी में वास्तु शास्त्र आहम रोल अदा करता है। वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे होटल में सीढ़ियों व लिफ्ट की दिशा के बारे में। शहर में हो या गांव में, अधिकतर सभी होटल बहुमंजिला ही होते हैं। इसलिए होटलों में सीढ़ियां व लिफ्ट तो लगवानी ही पड़ती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार होटल में सीढ़ियों के लिये दक्षिण दिशा, पश्चिम दिशा या फिर नैऋत्य कोण का चुनाव करना अच्छा रहता है। अगर घुमावदार सीढ़ियों का निर्माण करवा रहे हैं तो ध्यान रखे कि सीढ़ियों की दिशा घड़ी के घूमने की दिशा में ही हो, यानि की पूर्व से दक्षिण, दक्षिण से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर तथा उत्तर से पूर्व दिशा की तरफ ही सीढ़ियों का घुमाव होना चाहिए। इसके अलावा लिफ्ट के लिये भी दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा का ही चुनाव करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
दुकान या घर में ऐसे टांगे बांसुरी, जमकर बरसेगा पैसा, कभी नहीं होगी ऐश्वर्य की कमी
रत्न शास्त्रों के अनुसार पन्ना को इस तरह पहनने से सारे दुःख होते हैं खत्म
वास्तु टिप्स: होटल में कर्मचारी आवास की दिशा का भी रखना चाहिए ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
Vastu Tips: जानिए होटल में किस दिशा में स्विमिंग पुल का निर्माण करवाने से मिलेगा लाभ?