Highlights
- गुडलक लाने के लिये गलियारे या बालकनी में पानी से संबंधित कोई तस्वीर या शो-पीस रखना चाहिए।
- वास्तुशास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है और हर चीज़ की एक दिशा तय होती है।
वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे आपके फैमिली बिजनेस को बुरी नजर से, यानी बैडलक से बचने के उपाय के बारे में जाने-अनजाने कई बार ऐसी छोटी-छोटी गलतियां हो जाती हैं, जिसका हमें बोध भी नहीं होता, लेकिन उसका खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। वास्तुशास्त्र में दिशाओं का बहुत महत्व है। हर चीज़ की एक दिशा तय होती है। यह दिशाएं हमें तरक्की दिलाती हैं और अगर इसमें कुछ गड़बड़ हो जाये तो उसका निगेटिव असर पड़ने लगता है। तो कहीं आपके बिजनेस के साथ भी तो कुछ ऐसा ही नहीं है। इसलिए आज हम आपको पानी और बिजनेस से संबंधित कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
पानी की तस्वीर गुडलक और सफलता तय करती है। इसलिए घर के सदस्यों या फैमिली बिजनेस को बैडलक या लोगों की बुरी नजर से बचाए रखने के लिये और गुडलक लाने के लिये गलियारे या बालकनी में पानी से संबंधित कोई तस्वीर या शो-पीस रखना चाहिए।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करेंVastu Tips: कभी भी मोमबत्ती, दीपक या माचिस की तीलियां इस तरह न बुझाएं, जानिए वजह
Vastu Tips: घर में कभी भी न लगाएं भगवान शिव की ऐसी तस्वीर, भंग हो जाएगी सुख- शांति
Vastu Tips: घर और ऑफिस में करें इन फर्नीचर का इस्तेमाल, मिलेगा लाभ