Highlights
- दुकान के मुख्य द्वार या दरवाजे की चौखट पर आप एक वीसा यंत्र स्थापित करें।
- आप दुकान के मुख्य द्वार पर गणेश भगवान की दो तस्वीर भी लगा सकते हैं।
वास्तुशास्त्र में घर, ऑफिस, बिजनेस, दुकान आदि के लिए वास्तु के नियमों के बारे में बताया गया है। वास्तु के मुताबिक घर, ऑफिस, दुकान आदि सही दिशा में होने से स्वास्थ्य बेहतर, आय में वृद्धि, कार्य में सफलता और उन्नति मिलती है।
अगर इन जगहों पर वास्तु दोष होता है तो इसका प्रभाव सेहत, आय, बिजनेस, नौकरी आदि पर पड़ता है। वहीं यदि आपके बिजनेस में उन्नति नहीं हो रही है तो आप एक बार वास्तु के कुछ उपायों को अपनाकर देख सकते हैं। इससे आपको कामयाबी मिल सकती है। आज इंदु प्रकाश से जानिए कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिनको करने से आपकी दुकान में दिन-दोगुनी, रात-चौगुनी उन्नति होगी।
दुकान के मुख्य द्वार या दरवाजे की चौखट पर आप एक वीसा यंत्र स्थापित करें। इस यंत्र को विशेष दिन, विशेष मुहर्त पर ही स्थापित किया जाता है। दुकान में वीसा यंत्र स्थापित करने से व्यापार में बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं होती हैं। इसके अलावा आप दुकान के मुख्य द्वार पर गणेश भगवान की दो तस्वीर भी लगा सकते हैं। एक तस्वीर में गणेश जी की सूंड अंदर की तरफ होनी चाहिए और दूसरी तस्वीर में बाहर की तरफ। ये दोनों ही उपाय आपकी दुकान के लिए बेहतर साबित होंगे।
Vastu Tips: दुकान बनवाते वक्त इन बातों को रखें ख्याल, नहीं आएगी बिजनेस में परेशानी
Vastu Tips: किस दिशा में दुकान का प्रवेश द्वारा बनवाने से होती है धन की वर्षा? जानिए
Vastu Tips: दुकान में इस दिशा में बनवाएं सीढियां, मिलेगा लाभ