Highlights
- यदि उत्तरी दिशा में सुरक्षा गार्ड का कमरा बनवाना चाहते हैं, तो उसका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए
- यदि आप इसे पूर्व दिशा में बनावाना चाहते हैं तो दरवाजा उत्तर मुखी होना चाहिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार हर एक चीज इससे प्रभावित होती है वो चाहे फिर घर के कमरे हों या होटल के रूम। हर एक जगह को वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाना चाहिए। इससे सुख समृद्धी बनी रहती है साथ ही खूब बरकत आती है।
वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे होटल में सुरक्षा गार्ड के कमरे व पार्किंग की दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि उत्तरी दिशा में सुरक्षा गार्ड का कमरा बनवाना चाहते हैं, तो उसका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
यदि आप इसे पूर्व दिशा में बनावाना चाहते हैं तो दरवाजा उत्तर मुखी होना चाहिए, दक्षिण दिशा में बनवाना है तो पूर्व दिशा की तरफ मुख करके कमरे का निर्माण करवाना ठीक रहता है। इसके अलावा पार्किंग के लिए वायव्य कोण, यानि की उत्तर-पश्चिम दिशा या फिर पूर्व व उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है।
ये भी पढ़ें-
वास्तु टिप्स: इस दिशा में होटल का मुख्य प्रवेश द्वार बनवाना होगा शुभ, जानिए
Samudrik Shastra: ऐसे चेहरे की बनावट वाले लोगों का होता है चंचल स्वभाव, कहीं आप तो नहीं?
आखिर क्यों बांधा जाता है कलावा? क्या है इसके पीछे का पौराणिक और वैज्ञानिक कारण जानें
Vastu Tips: जानिए कौन थे लाफिंग बुद्धा? घर-घर में क्यों रखी जाती है इनकी मूर्ति?