Highlights
- घर में प्रसन्न मुद्रा में एक साथ खींची हुई परिवार के सदस्यों की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए।
- इससे सबके बीच प्यार बढ़ता है।
Vastu shastra: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर के सदस्यों की तस्वीर लगाने के बारे में। हर घर में तस्वीरें तो जरूर लगी होती हैं। आपके घर में भी लगी होगी। पुराने जमाने में जब फोटोग्राफी नहीं होती थी तो लोग हाथ से बनी चित्रकलाएं या तस्वीरें अपने घरों में लगाते थे। परंतु आजकल तो डिजिटल कैमरा आ गए हैं, अब फोटो खींचो और लगाओ।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि फैशन या आधुनिकता के चक्कर में आकर हम घर में ढेर सारी तरह-तरह की तस्वीरें तो लगा लेते हैं और वो अच्छी भी होती हैं। पर इस सबके चक्कर में हम अपनी और हमारे अपनों की तस्वीरे लगाना ही भूल जाते हैं।
वास्तु के अनुसार घर में प्रसन्न मुद्रा में एक साथ खींची हुई परिवार के सदस्यों की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए। इससे जब भी घर का कोई सदस्य उन तस्वीरों को देखता है, तो उन्हें बहुत खुशी होती है। सबके बीच प्यार बढ़ता है और सामंजस्य बना रहता है।
वहीं अगर तस्वीर की दिशा की बात करें तो इसके लिये दक्षिण-पश्चिम दिशा का कोना सबसे अच्छा होता है। इससे उस तस्वीर की पॉजिटिविटी और भी अधिक बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें -