Highlights
- वास्तु शास्त्र में हर दिशा का महत्व बताया गया है।
- हिंदू धर्म में वास्तु का काफी महत्व होता है।
Vastu Shastra: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी महत्व है, वास्तु शास्त्र में घर की साज-सज्जा से लेकर मकान-भवन, ऑफिस बनवाने को लेकर कई सारी बातें कही गई हैं। किस दिशा में रसोई होनी चाहिए और किस दिशा में शौचालय वास्तु शास्त्र में इसका भी जिक्र है। वास्तु इसलिए जरूरी होता है क्योंकि पृथ्वी पर पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी होती है, अगर वास्तु के हिसाब से घर की साज-सज्जा और निर्माण है तो एनर्जी हमें कई फायदे पहुंचाती है, वहीं गलत वास्तु की वजह से निगेटिव एनर्जी हावी हो सकती है। वास्तु टिप्स में आज हम आपको बताएंगे कि घर की उत्तर-पूर्व दिशा में कौन-कौन सी चीजें नहीं बनवानी चाहिए।
Shukra Gochar: मेष राशि में गोचर कर रहे हैं शुक्र, इन 4 राशियों पर मां लक्ष्मी मेहरबान
यदि आपने अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में स्टोर रूम या भंडार ग्रह बनवा रखा है तो जान लीजिये कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बिल्कुल गलत है। यह इस दिशा को दूषित करने का पहला कारण है। इस दिशा में स्टोर रूम का निर्माण करवाने से पिता–पुत्र के संबंधों में परेशानियां आती हैं और दोनों के बीच अविश्वास बढ़ता है। स्टोर रूम के अलावा इस दिशा में रसोई घर या शौचालय भी नहीं बनवाना चाहिए। इससे पूरे परिवार की सेहत पर विपरीत असर पड़ता है।
Mangal Gochar: मंगल करने वाले हैं मेष राशि में गोचर, इन 4 राशियों पर मेहरबान होंगी मां लक्ष्मी, होगा धनलाभ
वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा कि उत्तर-पूर्व दिशा में क्या नहीं बनवाना चाहिए, उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनकार जरूर लाभ उठायेंगे।
डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें -