Highlights
- आत्मविश्वास बढ़ाती हैं ये खास तस्वीरें
- अपने घर की तस्वीरें से बदलें तकदीर
- जानिए घर की तस्वीरों का वास्तु
Vastu for Increase Confidence: वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए घर में कैसी तस्वीरें लगाने बढ़ेगा आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिये
घर में कौन-सी तस्वीर लगाएं। कुछ लोग कभी किसी कारण से तो कभी बिना कारण के ही परेशान रहते हैं। जिससे उनका आत्मविश्वास और मनोबल डगमगा जाता है और किसी नए काम को करने की रुचि भी धीरे-धीरे कम होती जाती है। ऐसे में कई तस्वीरें ऐसी हैं, जिन्हें घर में लगाने से आपका खोया हुआ आत्मविश्वास लौट सकता है।
ऊंचे पहाड़ और उड़ते पक्षी
अगर किसी को भी आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने की जरूरत है तो ऐसा करना होगा कि जिससे उनके आस-पास हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहे और खुश रहें। इसलिये ऐसे लोगों को चाहिए कि आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाने के लिए ऊंचे पहाड़ या किसी उड़ते हुए पक्षी का चित्र लगाएं।
ऐसे काम करेंगी ये तस्वीरें
जिस प्रकार आसमान में पक्षी पूरे जोश और एक नई मंजिल की खोज में उड़ता जाता है और पहाड़, चाहे आंधी हो या तूफान हमेशा अपनी जगह पर अड़िग रहता है, उसी प्रकार इनके चित्र देखने से उस व्यक्ति में भी जोश और आत्मविश्वास बढ़ जाता है।
ये तस्वीर भूलकर भी ना लगाएं
इसके साथ ही समुद्र में लहरें उठती हुई तस्वीर घर में कभी भी नहीं लगानी चाहिए। इस तरह की तस्वीर लगाने से मानसिक अशांति बनी रहती है और रिश्तों में तनाव रहता है।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )
ये भी पढ़िए -