आज वैशाख कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और मंगलवार का दिन है । एकादशी तिथि आज रात 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगी । उसके बाद द्वादशी तिथि लग जाएगी। आज वरुथिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। आज भगवान विष्णु के निमित्त व्रत और उनकी पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि वरुथिनी एकादशी का ये व्रत सुख-सौभाग्य का प्रतीक है। लिहाजा जो भी व्यक्ति आज व्रत करता है, भगवान विष्णु उसकी हर संकट से रक्षा करते हैं। लिहाजा आज भगवान विष्णु की पूजा और उनके निमित्त कुछ खास उपाय करके आप जीवन के हर संकट से छुटकारा पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
दाम्पत्य जीवन में प्यार और अपनेपन के लिए करें ये उपाय-
अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में प्यार और अपनापन बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको तुलसी पत्र से श्री विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए। आज आपको स्नान आदि के बाद तुलसी पत्र से भगवान विष्णु का श्रृंगार करना चाहिए और श्रृंगार के बाद तुलसी पत्र से ही उन्हें भोग भी लगाना चाहिए। आज ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन में प्यार और अपनापन बना रहेगा।
शनिश्चरी अमावस्या के दिन करें ये उपाय, शनि की साढ़े साती के बुरे प्रभावों से मिलेगी मुक्ति
हर परिस्थिति में मजबूत बने रहने के लिए करें ये-
अगर आप जीवन की हर परिस्थिति में अपने आपको मजबूत बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको वरूथिनी एकादशी का महात्म्य पढ़ना चाहिए। लेकिन अगर आप किसी कारणवश ना पढ़ पाएं, तो एकादशी महात्म्य की पुस्तक को छूकर प्रणाम जरूर करना चाहिए। आज ऐसा करने से आप जीवन की हर परिस्थिति में मजबूत बने रहेंगे और अपने कार्यों को भी मजबूती के साथ पूरा करेंगे।
करियर में आ रही सारी रुकावटों को करें दूर-
अगर आप अपने बिजनेस में आ रही रुकावटों को दूर करना चाहते हैं, तो आज भगवान विष्णु को प्रणाम करके उनके इस मंत्र का 21 बार जप करें । मंत्र इस प्रकार है- ऊँ नमो भगवते नारायणाय। आज इस प्रकार मंत्र का जप करने से आपके करियर में आ रही सारी रुकावटें दूर होंगी और आपका भविष्य सुनहरा होगा।
अनबन होगी खत्म-
अगर बहुत दिनों से आपकी किसी अपने से अनबन चल रही है, तो उस तकरार को दूर करने के लिए आज आपको भगवान विष्णु की पूजा के समय एक दक्षिणावर्ती शंख में जल और थोड़ा-सा गंगाजल भरकर रखना चाहिए और भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद शंख में रखे जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें। अगर संभव हो, तो थोड़ा-सा जल उस व्यक्ति को भी दें, जिससे आपकी नहीं बन रही है। आज ऐसा करने से उस व्यक्ति से आपकी अनबन बहुत जल्द ही खत्म हो जाएगी।
सुख-सौभाग्य के लिए करें ये-
अगर आप अपने परिवार के सुख-सौभाग्य के साथ ही सबका स्वास्थ्य भी बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो आज आपको तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए और जल चढ़ाने से पौधे के पास जो मिट्टी गीली हो, उससे अपने और घर के सभी सदस्यों के माथे पर तिलक लगाएं। आज ऐसा करने से परिवार में सुख-सौभाग्य के साथ ही सबका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहेगा।
संतान की खुशहाली के लिए करें ये काम-
अगर आप अपनी संतान की शादी को लेकर परेशान हैं, आपको अपनी संतान के लिये कोई अच्छा रिश्ता नहीं मिल पा रहा है, तो आज आपको गले में डालने वाला एक पीले रंग का कपड़ा लेकर, उस पर हल्दी के छींटे मारकर भगवान विष्णु को भेंट करना चाहिए। आज ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर होगी और आपको अपनी संतान के लिये जल्द ही कोई अच्छा रिश्ता मिलेगा।
Shanichari Amavasya 2022 : 30 अप्रैल को है शनिश्चरी अमावस्या, जानिए शुभ मुहूर्त-स्नान-दान और महत्व
ऑफिस की स्थिति रहेगी ठीक-
अगर आपको लगता है कि ऑफिस में स्थिति आपके फेवर में नहीं चल रही है, तो आज आपको एक एकाक्षी नारियल लेकर, उसे भगवान विष्णु के चरणों से लगाकर एक साफ पीले रंग के कपड़े या पोटली में बांधकर अपने पास रखना चाहिए। आज ऐसा करने से धीरे-धीरे करके ऑफिस में स्थिति आपके फेवर में होने लगेगी।
बिजनेस में होगी बढ़ोतरी-
अगर बहुत समय से आपके बिजनेस की गति कुछ ठहर गई है, आपके बिजनेस में कोई बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, तो आज आपको 11 बार ऊँ नमो भगवते नारायणाय मंत्र बोलते हुए भगवान विष्णु को 11 पीले फूल अर्पित करने चाहिए, यानी पहले मंत्र बोले - ऊँ नमो भगवते नारायणाय, फिर फूल चढ़ाएं। इसी प्रकार सारे फूल चढ़ाने हैं। आज ऐसा करने से आपको बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
जीवनसाथी के जीवन में आएगी खुशहाली-
अगर आप अपने जीवनसाथी की लाइफ को खुशियां से भर देना चाहते हैं, तो आज आपको दूध, दही, घी, शहद और शक्कर मिलाकर बने हुए पंचामृत में साबुत तुलसी की पत्ती डालकर, भगवान विष्णु को भोग लगाना चाहिए और भोग लगाने के बाद उस पंचामृत में से तुलसी की पत्ती निकालकर, पंचामृत को प्रसाद के रूप में अपने जीवनसाथी को पीने के लिए दे दें और फिर तुलसी की पत्ती को भी पानी के साथ निगलने के लिये दे दें। तुलसी की पत्ती में पारा होता है, जिससे उसे चबाने पर दांत खराब हो जाते हैं। अतः तुलसी की पत्ती को कभी भी चबाना नहीं चाहिए, उसे सीधे निगल लेना चाहिए । आज इन बातों का ध्यान रखते हुए उपाय करने से आपके जीवनसाथी की लाइफ खुशियां से भरी रहेगी।
सुख-शांति के लिए करें ये काम-
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर की सुख-शांति को कभी किसी की नजर ना लगे, तो आज आपको विष्णु मंदिर में भगवान को आम का फल भेंट करना चाहिए। अगर आपको पका हुआ आम अभी ना मिले, तो आप कच्ची आम्बी भी चढ़ा सकते हैं। आज ऐसा करने से आपके घर की सुख-शांति को कभी किसी की नजर नहीं लगेगी।