Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. तुलसी पूजा के वक्त बस करें ये छोटा सा काम, मां लक्ष्मी होंगी आप पर मेहरबान

तुलसी पूजा के वक्त बस करें ये छोटा सा काम, मां लक्ष्मी होंगी आप पर मेहरबान

तुलसी जी की पूजा करना काफी फलदायी माना जाता है। अगर पूजा के दौरान एक छोटा सा काम कर लेते हैं तो पूजा का फल कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है।

Written by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: June 12, 2022 14:14 IST
तुलसी पूजा के वक्त बस करें ये छोटा सा काम- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV तुलसी पूजा के वक्त बस करें ये छोटा सा काम

Highlights

  • रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • तुलसी की नियमित पूजा करने से जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती हैं।

देश में लगभग सभी घरों के आंगन में तुलसी का पौधा होता है। शास्त्रों में इस पौधे का धार्मिक महत्‍व काफी अधिक बताया गया है। शास्त्रों के अनुसार  तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। कहा जाता है कि रोजाना तुलसी जी की पूजा करने से लक्ष्‍मी मां खुश होकर अपनी कृपा बरसाती हैं और घर में सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है। 

इतना ही कई देवी-देवताओं की पूजा अर्चना में भोग चढ़ाने के लिए तुलसी के पत्‍ते इस्तेमाल होते हैं।  खासतौर पर इसके बिना श्री विष्णु जी की पूजा पूरी नहीं होती है। इसलिए आपको रोजाना तुलसी जी की पूजा जरूर करनी चाहिए।  हालांकि तुलसी जी की पूजा के दौरान आपको कुछ चीजें जरूर करनी चाहिए। आइए जानते हैं। 

तुलसी पूजा के वक्त जरूर करें ये छोटा सा काम 

  • नियमित रूप से सुबह तुलसी के पौधे की पूजा करने के बाद उसमें जल चढ़ाना चाहिए।
  • रोजाना शाम को संध्‍यावंदन करने के बाद तुलसी के पौधे के नीचे दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है। 
  • हालांकि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी में भूलकर भी जल नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही इस दिन इसकी पत्तियां तोड़नी चाहिए।
  • अगर आपको इस दिन तुलसी की पत्तियों की जरूरत पड़े तो ऐसे में एक दिन पहले ही तोड़कर रख लें।
  • मान्यताओं के अनुसार, तुलसी की नियमित पूजा करने से जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो सकती हैं। 
  • पूजा के बाद आखिर में आरती जरूर पढ़ें। 

तुलसी जी की आरती 

जय जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता .

सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता..
मैय्या जय तुलसी माता..
सब योगों से ऊपर, सब रोगों से ऊपर.
रज से रक्ष करके, सबकी भव त्राता.
मैय्या जय तुलसी माता..
बटु पुत्री है श्यामा, सूर बल्ली है ग्राम्या.
विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे, सो नर तर जाता.
मैय्या जय तुलसी माता..
हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वंदित.
पतित जनों की तारिणी, तुम हो विख्याता.
मैय्या जय तुलसी माता..
लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में.
मानव लोक तुम्हीं से, सुख-संपति पाता.
मैय्या जय तुलसी माता..
हरि को तुम अति प्यारी, श्याम वर्ण सुकुमारी.
प्रेम अजब है उनका, तुमसे कैसा नाता.
हमारी विपद हरो तुम, कृपा करो माता.
मैय्या जय तुलसी माता..
जय जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता.
सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता॥
मैय्या जय तुलसी माता..

डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें - 

Vastu: घर में तुलसी के साथ लगाएं ये पौधे, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Weekly Horoscope 13 June to 19 June 2022: इन 5 राशियों की चमकने वाली है किस्मत, जानिए कैसा रहेगा आपका सप्ताह

Aries Monthly Horoscope June 2022: मेष राशि वालों को हो सकती है ये परेशानी

वास्तु शास्त्र: नहीं उतर रहा है कर्ज का बोझ? अपनाएं ये उपाय तो नहीं होगी पैसों की कमी

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement