Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Tips To Get rid of Cockroach: घर के किसी भी कोने में नज़र नहीं आएगा कॉकरोच, बस आज़माकर देखें ये तरीका

Tips To Get rid of Cockroach: घर के किसी भी कोने में नज़र नहीं आएगा कॉकरोच, बस आज़माकर देखें ये तरीका

यूं तो कॉकरोच किसी पर हमला या फिर किसी को भी काटता नहीं है। लेकिन अपने शरीर के जरिए ये कीड़ा कई सारे हानिकारक और विषैले बैक्टीरिया फैलाता हैं।

Written By: Sweety Gaur @sweety_gaur
Updated on: July 04, 2022 11:30 IST
Cockroach- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Tips To Get rid of Cockroach

Tips To Get rid of Cockroach: मानसून आते ही हमारे आसपास मक्खी, मच्छर , कॉकरोच और बारिश में पाए जाने वाले कीड़ों की संख्या काफी बढ़ जाती है। मक्खी और मच्छर से तो इंसान फिर भी लड़ ले, लेकिन कॉकरोच को देखकर एक बार के लिए तो सभी डर जाते हैं। हालांकि गर्मी के मौसम में कॉकरोच ज्यादा पनपते हैं। कॉकरोच गंदगी के साथ-साथ बीमारियां भी फैलाते हैं। वैसे तो कॉकरोच घर के कोने-कोने में नजर आ जाते हैं, लेकिन इनका असली मकसद घर की रसोई में अपना ठिकाना बनाना होता है। 

यूं तो कॉकरोच किसी पर हमला या फिर किसी को भी काटता नहीं है। लेकिन अपने शरीर के जरिए ये कीड़ा कई सारे हानिकारक और विषैले बैक्टीरिया फैलाता हैं। अक्सर लोग घर से कॉकरोच भगाने या फिर इनका पूरी तरह से सफाया करने के लिए तरह-तरह की दवाईयों का इस्तेमाल करते हैं। बाज़ारों से जाकर इन्हें मारने की दवा भी लाते हैं। लेकिन फिर कुछ दिनों बाद कॉकरोच फिर से नजर आने लगते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं। जिनके इस्तेमाल से कॉकरोच भी भाग जाएंगे और घर के लोगों पर भी इसका कोई गलत प्रभाव नहीं होगा। 

Cockroach

Image Source : FREEPIK
Tips To Get rid of Cockroach

लौंग का आयुर्वेद में काफी महत्व माना गया है। लौंग का इस्तेमाल पूजा-पाठ , दवाई और खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं लौंग का उपयोग कॉकरोच भगाने में भी किया जाता है। सही सुना आपने, लौंग की तेज महक से कॉकरोचों को भगाया जा सकता है। आप लौंग को घर के हर कोनों में रख दें। किचन से लेकर कमरे के हर कोने में लौंग की कुछ कलियां रखने के बाद आप देखेंगे कि इसकी महक से कॉकरोच भागने लगेंगे। 

हालांकि आपको इन्हें हर दिन बदल-बदलकर रखना होगा। साथ ही उन जगहों की सफाई भी अच्छे से करनी होगी। ताकि एक बार बागने के बाद दोबारा गंदगी देख कॉकरोच वापस न आ जाएं। रोजाना ऐसा करने से कुछ दिनों में आप देखेंगे कि घरों में कॉकरोच का घूमना बंद हो गया है।  

कॉकरोच भगाने के घरेलू उपाय

  • कॉकरोच भगाने के के लिए तेजपत्ता का प्रयोग करें।
  • केरोसिन ऑयल से भी कॉकरोचों का सफाया किया जा सकता है।
  • बेकिंग पाउडर और चीनी मिलाकर रखने से कॉकरोच भाग जाएंगे

डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़िए

 Vastu Shastra: भूलकर भी रसोई के आस-पास न रखें झाड़ू पोंछा, घर में हो सकती है अन्न की कमी

Aaj Ka Panchang 4 July 2022: जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

Vastu Tips: घर में इन तीन जगहों का रखें खास ध्यान, एक गलती के चलते होगा गरीबी का वास  

Mahamrityunjay Mantra : मौत को भी मात देता है महामृत्युंजय मंत्र, सभी संकटों का करता है नाश

Vastu Shastra: सूखे फूलों से घर में आती है नकारात्मक शक्ति, शव में होती हैं इनकी गिनती !

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement