वास्तु शास्त्र में धन की आमद कराने वाले कुछ वास्तु उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से घर में सकारात्मकता आती है जिससे घर के सदस्यों की इनकम बढ़ने के साथ साथ घर में धन संचय भी होने लगता है। ऐसी ही एक चीज है चांदी का कछुआ जिसे घर में रखने पर घर में पैसा आने लगता है। केवल चांदी का कछुआ ही नहीं ऐसे कई वास्तु उपाय हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं।
- अगर कोशिशों के बाद भी घर में पैसा नहीं टिकता तो उत्तर दिशा में कांच का बड़ा बाउल रखें और उसमें चांदी का एक सिक्का डाल दें।
- चांदी के कछुए को उत्तर दिशा में रखना चाहिए और इसे समय समय पर चमकाते रहना चाहिए।
- पूर्व-उत्तर कोने में गणेश और लक्ष्मीजी की मूर्ति रखकर पूजा करें।
- उत्तर दिशा में आंवले का पेड़ या तुलसी का पौधा लगाएं।
- आपके घर में पानी की टंकी की जगह उत्तर दिशा में होनी चाहिए।
- अगर पानी की टंकी घर के अंदर ही है तो पानी की टंकी में चांदी का सिक्का या चांदी का कछुआ डाल दें।
- मछलीघर यानी फिश एक्वेरियम को घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए।
- तिजोरी में धन संचय करना है तो इसे उत्तर में बनवाइए क्योंकि ये धन के देवता कुबेर की दिशा है।
- ड्राइंग रूम में उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखें।
- पूर्व-उत्तर कोने में गणेश और लक्ष्मीजी की मूर्ति रखकर पूजा करें।
घर में लगाएं मयूर पंखी पौधा, चंद दिनों में चमकेगी किस्मत, खिंचा चला आएगा पैसा
इंटरव्यू में सफलता चाहिए तो पंचमुखी हनुमान जी को लगाए इस फल का भोग, झटपट मिलेगी नौकरी
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें।