Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Shukrawar Ke Upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये उपाय, होगा फायदा

Shukrawar Ke Upay: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये उपाय, होगा फायदा

Shukrawar Ke Upay: जानिए जीवन में चल रही समस्त परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आपको कौन से उपाय करने चाहिए।

Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Published : Jul 14, 2022 16:24 IST, Updated : Jul 14, 2022 16:24 IST
Shukrawar Ke Upay
Image Source : INDIA TV Shukrawar Ke Upay

Shukrawar Ke Upay: 15 जुलाई को श्रवण कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और शुक्रवार का दिन है। द्वितीया तिथि 15 जुलाई शाम 4 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। 15 जुलाई  रात 12 बजकर 21 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। प्रीति योग का अर्थ है - प्रेम। ये योग प्रेम का विस्तार करने वाला है। अगर आपका कोई अपना आपसे रूठ गया हो, आपको किसी के साथ समझौता करना हो या आपके प्रेम-विवाह में किसी प्रकार की परेशानी चल रही है या फिर आपको किसी के साथ अपने प्रेम का रिश्ता आगे बढ़ाना हो, तो दिन बहुत ही अच्छा है। साथ ही साथ इस योग में किए गए कार्य से मान-सम्मान की प्राप्ति भी होती है। ऐसे में इंदु प्रकाश से जानिए जीवन में चल रही समस्त परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए। 

  1. अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस लेवल कुछ कम हो गया है और आप अपना काम ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं, तो इस दिन सफेद मोतियों की माला गले में धारण करें। ऐसा करने से आपके अंदर जल्द ही कॉन्फिडेंस लेवल बूस्ट होगा और आप अपना काम ठीक ढंग से करने में समर्थ होंगे। 
  2. अगर आर अपनी जिंदगी में तरक्की को तेज रफ़्तार से बढ़ाना चाहते हैं तो इस दिन सफेद रंग के फूल वाले पौधे की जड़ में पानी डालें। साथ ही मंदिर में कपूर की डिब्बी दान करें। ऐसा करने से आपकी जिंदगी में तरक्की तेज रफ़्तार से आगे बढ़ेगी।
  3. अगर आप अपने जीवनसाथी को कामयाबी हासिल करते देखना चाहते हैं, तो इस दिन घर में कोई चांदी की वस्तु खरीदकर लाएं और उसे मंदिर में स्थापित करके उसकी पूजा करें।  पूजा के बाद उस चांदी की वस्तु को आज पूरा दिन मंदिर में ही रखा रहने दें। अगले दिन स्नान आदि के बाद उस चांदी की वस्तु को मंदिर से उठाकर आप अपने पास रख सकते हैं या उसे उपयोग में ला सकते हैं। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी को हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल होंगी। 
  4. अगर आप समाज में अपनी एक अलग पहचान कायम करना चाहते हैं या दूसरे के बीच अपना रुतबा बढ़ाना चाहते हैं तो इस दिन एक मुट्ठी चावल और थोड़ी-सी मिश्री एक कपड़े में बांधकर मन्दिर में दान कर दें। ऐसा करने से समाज में आपकी एक अलग पहचान बनेगी और दूसरे लोगों के बीच आपका रुतबा बढ़ेगा। 
  5. अगर आप अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाना चाहते हैं, तो इस दिन अपनी माता के पैर छूकर आशीर्वाद लें।  ऐसा करने से आप अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने में सफल होंगे।
  6. अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो इस दिन चंद्रदेव के मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है - 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:' ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।
  7. अगर आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करना चाहते हैं, तो इस दिन रात को अपने सिरहाने के पास एक बर्तन में जल भरकर रखें। फिर सुबह उठने के बाद उस जल को किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे।
  8. अगर आप संगीत के क्षेत्र में उन्नति करना चाहते हैं, तो इस दिन एक मिट्टी के दिए में 2 कपूर जलाकर मां सरस्वती के आगे रखें। साथ ही देवी मां को ताजे पुष्प चढ़ाएं। ऐसा करने से संगीत के क्षेत्र में आपकी उन्नति होगी। 
  9. अगर आपको अपने ऑफिस में काम करने में कुछ परेशानी आ रही है, तो इस दिन सफेद दक्षिणावर्त्ती शंख की पूजा करके मन्दिर में रखें। ऐसा करने से आपको अपने ऑफिस में आ रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। 
  10. अगर आप अपने जीवन में छोटी-मोटी पारिवारिक चीजों को लेकर भी जल्द ही परेशान हो जाते हैं, तो इस दिन मदार के पेड़ को प्रणाम करें। ऐसा करने से आपको परिवार से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। 
  11. अगर आप अपने जीवन में शांति और आनन्द बनाये रखना चाहते हैं, तो इस दिन मीठे चावल बनाकर मन्दिर में दान करें। ऐसा करने से आपके जीवन में शांति और आनन्द बना रहेगा। 
  12. अगर आप अपनी संतान की तरक्की देखना चाहते हैं, तो इस दिन दूध और चावल की खीर बनाकर किसी ब्राह्मण को दान करें। ऐसा करने से आपकी संतान की तरक्की सुनिश्चित होगी। 

डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। 

ये भी पढ़ें - 

Sawan 2022: भगवान शिव के इन भक्तिमय कोट्स-मैसेज और तस्वीरों के जरिए करीबियों को भेजें सावन की शुभकामनाएं

Sawan 2022: सावन का पहला दिन आज, पूरे देश में बम-बम भोले की गूंज

सावन में इस तरह करें महादेव को प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा वरदान

Sawan 2022: तुलसी के साथ इन पौधों को भी लगाएं, होगी धन की वर्षा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement