Highlights
- 240 दिन में 65 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।
- लोगों ने खुलकर दान भी किया।
कोरोना काल में लॉकडाउन के नियमों के तहत महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी में साईं बाबा मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। लेकिन कोरोना के केसेज में कमी आने के बाद फिर से मंदिर के कपाट 7 अक्टूबर 2021 को भक्तों के लिए खोल दिए गए।
इसके बाद से अब तक 240 दिन में 65 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। इतना ही नहीं, लोगों ने खुलकर दान भी किया। बता दें कि साईं बाबा के भक्तों ने 207 करोड़ रुपये से अधिक का दान किया है। साथ ही 17 किलो सोना और 195 किलो चांदी का भी चढ़ावा किया है।
240 दिन में आया कुल 207 करोड़ रुपये का चढ़ावा
शिरडी साईं बाबा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस भाग्यश्री बनायत के अनुसार, 240 दिन में कुल 207 करोड़ रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। वहीं भक्तों ने 17 किलो सोना और 195 किलो चांदी भी चढ़ाई। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट संचालित अस्पताल में मरीजों का इलाज, के ठहरने, साफ पानी की सुविधा और खाने की व्यवस्था बेहतर की जा रही है।
भाग्यश्री बनायत ने आगे कहा कि, संस्थाने ने शहर की सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए एक बड़ा योगदान दिया है। साथ ही 1,750 मरीजों का जीवनदायी योजना के तहत फ्री इलाज किया गया। जिसमें कुल 13 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए गए।
ये भी पढ़ें -
Sankashti Chaturthi 2022: संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, चमकेगी किस्मत
Vastu: अगर पति-पत्नी में रहती है टेंशन तो बेडरूम में लगाएं तोते की तस्वीर, होंगे और भी फायदे
Fathers Day 2022: फादर्स डे पर पिता को गिफ्ट में दे सकते हैं ये खास तोहफे, वास्तु के अनुसार माना जाता है शुभ
Sawan 2022: कब से शुरू हो रहा है महादेव का प्रिय माह सावन? जानिए तिथि, महत्व और पूजा विधि