Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. भाग्य के दरवाजे खोल देगा केसर का ये छोटा सा उपाय, मांगलिक दोष के साथ साथ दूर होगी पैसे की तंगी

भाग्य के दरवाजे खोल देगा केसर का ये छोटा सा उपाय, मांगलिक दोष के साथ साथ दूर होगी पैसे की तंगी

केसर खाने पीने की चीजों के साथ साथ सौभाग्य लाने का भी योग बना सकता  है। वैदिक ज्योतष में इसके कई उपाय बताए गए  हैं।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 07, 2022 12:07 IST
kasar ka upaay
Image Source : INSTAGRAM/SAFFRONSANETTI kasar ka upaay

Highlights

  • केसर को वैदिक ज्योतिष में खासा महत्व दिया गया है
  • केसर के प्रयोग से अशुभ फल दे रहे ग्रह अनुकूल होते हैं

केसर को यूं तो खाने का स्वाद और रंगत बढ़ाने वाली चीज माना जाता है लेकिन सनातन धर्म की बात करें तो पूजा पाठ में भी केसर का बहुत महत्व है। यूं भी हमारे वैदिक ज्योतिष में केसर के पूजा पाठ के साथ साथ भाग्य को प्रबल करने और सुख सौभाग्य के लिए कई उपाय बताए गए हैं जो जीवन को सफल करने में मदद करते हैं। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केसर का संबंध देव गुरु कहलाने वाले ग्रह बृहस्पति से है। ज्योतिष कहता है कि जिन लोगों की कुंडली में बृहस्पति कमजोर होकर अशुभ फल दे रहे हैं और उनके घर के हालात ठीक नहीं रहते, ऐसे लोगों को अपनी किस्मत को फिर से चमकाने के लिए केसर का उपाय करना फलदायक साबित हो सकता है। यूं भी जिंदगी में सुख सौभाग्य और धन लाभ के लिए केसर का उपाय लाभदायक सिद्ध हो सकता है। 

चलिए जानते हैं केसर के वो उपाय जो जिंदगी में सौभाग्य लाने के साथ साथ रूठे ग्रहों को भी अनुकूल करके शुभ फल प्रदान करवाते हैं। 

  • अगर कुंडली में बृहस्पति यानी गुरु ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो गुरुवार के दिन खीर में केसर डालकर सेवन करना चाहिए। 
  • माथे पर नियमित तौर पर केसर का तिलक लगाने से शिव, विष्णु, गणेश और मां लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं और घर में धन संपत्ति के साथ साथ खुशहाली भी आती है।
  • अगर किसी की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होकर अशुभ फल दे रहा है तो चांदी की एक ठोस गोली को चांदी की डिबिया में केसर के साथ रखने से लाभ होता है। 
  • शादीशुदा जिंदगी में कलह चल रहा हो तो दंपति को केसर मिश्रित दूध से तीन माह भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए।
  • 6. घर में पैसा आने के बाद टिकता नहीं है या फिर पैसो की तंगी बनी रहती है तो सात सफेद कौडि़यों को केसर से रंगकर उन्हें लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखने से पैसों की दिक्कतें खत्म होने में मदद मिलती है।
  • बिजनेस में मनचाहा लाभ नहीं मिल रहा तो बही-खातों, तिजोरी, डाक्यूमेंट आदि पर केसर की स्याही का छिड़काव करने से बिजनेस भी फलता है और व्यापार भी क्लीयर रहता है। 
  • पितृ दोष लगा हो तो चतुर्दशी और अमावस्या के दिन घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में केसर की धूप देनी चाहिए। इससे पितृदोष शांत होता है और घर परिवार में सुख शांति और तरक्की होने के योग बनते हैं।
  • अगर मांगलिक दोष के चलते जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो लाल चंदन में केसर मिलाकर तिलक बनाएं और हनुमान जी को तिलक करें। इससे मंगल का अशुभ प्रभाव समाप्त होता है औऱ जीवन पटरी पर आ जाता है।
  • अगर शुक्र कमजोर होकर आर्थिक तंगी का कारण बन रहा है तो घर की महिलाओं के श्रंगार और सुहाह के सामान के साथ केसर का दान करना चाहिए। इससे शुक्र मजबूत होकर घर में धन  संपत्ति का आगमन कराता है।

डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement