Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. अगर आप भी पहन रखे हैं रुद्राक्ष, तो जान लें ये जरूरी बातें, वरना पड़ सकता है भारी

अगर आप भी पहन रखे हैं रुद्राक्ष, तो जान लें ये जरूरी बातें, वरना पड़ सकता है भारी

चमत्कारिक रुद्राक्ष को धारण करने से पहले इससे जुड़े नियमों को जानना बेहद ही जरूरी होता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 06, 2022 13:14 IST
Rudraksha - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Rudraksha 

Highlights

  • रुद्राक्ष को कभी भी काले धागे में धारण नहीं करना चाहिए।
  • कभी भी 27 दानों से कम की रुद्राक्ष माला न बनवाएं।

 रुद्राक्ष भगवान शिव को अति प्रिय है।  ऐसा कहा जाता है कि रुद्राक्ष धारण करने वाले लोगों पर शिव जी की विशेष कृपा बनी रहती है। इसलिए शिव जी के भक्त हमेशा अपने शरीर पर इसे धारण किए रहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से बना है। वैसे आपको बता दें कि रुद्राक्ष धारण करने से सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं। 

राहु और केतु एक साथ कर रहे है राशिपरिवर्तन, इन राशियों के जातक रहें सतर्क  

रुद्राक्ष एक मुखी से लेकर इक्कीस मुखी तक पाए जाते हैं। इन सभी रुद्राक्ष की अपनी एक अलग महिमा होती है। कहा जाता है कि इसे धारण करने से जातकों के कष्ट दूर होते हैं साथ ही ग्रहों की अशुभता से भी मुक्ति मिलती है। लेकिन, चमत्कारी रुद्राक्ष को धारण करने से पहले इससे जुड़े नियमों को जानना बेहद ही जरूरी होता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि रुद्राक्ष पहनने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं। 

  1. रुद्राक्ष को कभी भी काले धागे में धारण नहीं करना चाहिए। इसे लाल या पीले धागे में ही धारण करें। आप चाहें तो इसे चांदी, सोना या तांबे में भी धारण कर सकते हैं।
  2. रुद्राक्ष धारण करते समय शिव जी के मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप करना न भूलें। 
  3. रुद्राक्ष बेहद ही पवित्र माना जाता है इसलिए इसे कभी भी अपवित्र होकर धारण न करें साथ ही अशुद्ध हाथों से न छुएं। इसे स्नान करने के बाद शुद्ध होकर ही धारण करें।
  4. भूलकर भी किसी दूसरे को अपना रुद्राक्ष धारण करने के लिए नहीं दें। 
  5.  रुद्राक्ष को हमेशा विषम संख्या में ही धारण करें।
  6. इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी 27 दानों से कम की रुद्राक्ष माला न बनवाएं। इससे शिवदोष लगता है।
  7. अगर आपने रुद्राक्ष धारण किया है तो आपको मांस, मदिरा या अन्य किसी भी प्रकार से नशीली चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए।

शुभ कार्यों के लिए घर से निकलते वक्त कर लें ये काम, मिलेगी सफलता

घर के मंदिर से तुरंत हटा दीजिए ऐसी चीजें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement