Highlights
- वास्तु शयनकक्ष में कुछ तस्वीरें नहीं लगाने की बात करता है
- युद्ध संबंधी तस्वीरों की मनाही है
- डूबते सूर्य की तस्वीर शयनकक्ष में ना लगाएं
वास्तु में घर के साथ साथ घर के हर कमरे के सकारात्मक माहौल को लेकर चर्चा की जाती है। घर में अच्छा माहौल बनाए रखने के साथ साथ घरवालों के बीच परस्पर आत्मीय और मधुर संबंधों को लेकर वास्तु कई तरह की सलाह देता है। ऐसा ही कुछ बेडरूम यानी शयनकक्ष को लेकर भी कहा गया है।
वास्तुशास्त्र में शयनकक्ष को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि यहां पति पत्नी के बीच मधुर संबंधों पर ही पूरे परिवार की खुशी टिकी होती है। लोग अक्सर शौक में बेडरूम में कई तरह की तस्वीरें लगा लेते हैं लेकिन अनजाने में लगाई गई ये तस्वीरें ही पति पत्नी के बीच मधुर संबंधों में कलह पैदा कर देती हैं और संबंध बिगाड़ देती हैं।
घर के मंदिर से तुरंत हटा दीजिए ऐसी चीजें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल
चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरों के बारे में जिन्हें वास्तु के अनुसार बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए।
महाभारत युद्ध की तस्वीर
शयनकक्ष में महाभारत के युद्ध की किसी भी तस्वीर को नहीं लगाना चाहिए। युद्ध की पृष्ठभूमि जैसी किसी भी तस्वीर को बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए, इससे पति पत्नी के रिश्ते में भी तनाव आता है।
समुद्र या झरने की तस्वीर
शयनकक्ष में किसी समुद्र, नदी या बहते झरने की तस्वीर लगी है तो तुरंत हटा दें। वास्तु कहता है कि बहते झरने या पानी से आत्मीय संबंधों में अविश्वास बढ़ता है। वास्तु कहत है कि पानी से संबंधित चित्र रिश्ते में तीसरे की आशंका को जन्म देते हैं इसलिए ऐसी तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए।
कबूतर की तस्वीर
अगर दंपत्ति संतान के लिए प्रयास कर रहा है तो भूलकर भी बेडरूम में कबूतर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। वास्तु के साथ साथ ज्योतिषशास्त्र में भी कहा गया है कि कबूतर की फोटो या मूर्ति संतान प्राप्ति या वंशवृद्धि में बाधक बनती है।
घर में धन दौलत औऱ खुशहाली भर देंगी विंड चाइम्स, लेकिन छड़ों को लेकर रखें ये ध्यान
पूर्वजों की तस्वीर
यूं तो हर घर में पूर्वज पूजनीय होते हैं लेकिन बेडरूम में पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से पति पत्नी के बीच आत्मीय संबंध नहीं बन पाते। इसलिए वास्तु शास्त्र कहता है कि बेडरूम में पूर्वजों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए।
डूबता सूर्य
बेडरूम में डूबते सूर्य़ की तस्वीर भी नहीं लगानी चाहिए। इससे पति पत्नी के बीच सकारात्मक माहौल का अभाव होता है और रिश्तों में उदासीनता आती है।