शॉपिंग करना कुछ लोगों का शगल होता है। रोज नए नए ड्रेसेज खरीदना और पहनना किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन अगर ज्योतिष की बात करें तो यहां खास कामकाज के लिए खास दिन निर्धारित किए गए हैं। इसी तरह नए कपड़ों की खरीदारी और नए कपड़ों को पहनने के लिए भी कुछ शुभ और कुछ अशुभ दिन बताए गए हैं।
चलिए जानते हैं नए कपड़े खरीदने और पहनने के शुभ और अशुभ दिनों के बारे में -
सोमवार को नए वस्त्र पहनने चाहिए। इस दिन नए कपड़े पहनने पर शांति, सौम्यता और सकारात्मकता बढ़ती है। बुधवार को नए कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि बुधवार को ऑफिस, स्कूल या बिजनेस से जुड़ी नई यूनिफॉर्म पहनना काफी शुभकारी होता है औऱ इस क्षेत्र में शुभ परिणाम निकलते हैं।
बृहस्पतिवार को नया कपड़ा पहनना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन नए कपड़े पहनने से बुद्धि कुशाग्र होती है और ज्ञान बढ़ता है। दरअसल गुरुवार को गुरु का दिन कहा जाता है औऱ इस दिन नए कपड़े पहनने से जातक को भी गुरु का लाभ मिलता है।
शुक्रवार को भी नए कपड़े पहनना शुभ होता है। इस दिन नए कपड़े पहनने से पुराने मित्र और रिश्तेदारों से मुलाकात के योग बनते हैं।
मंगलवार को ना पहनें नए कपड़े
मंगलवार को नए कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि ज्योतिष कहता है कि मंगलवार को मंगल ग्रह के असर के चलते नए कपड़े पहनने वाले के क्रोध में इजाफा होता है औऱ व्यर्थ के विवाद की आशंका जन्म लेती है।
रविवार को ना पहनें नए कपड़े
रविवार को भी नए कपड़े पहनने से ज्योतिष में मना किया जाता है क्योंकि इससे रोग और दोष की आशंका बढ़ जाती है।
शनिवार को भूलकर भी ना पहनें नया कपड़ा
ज्योतिष में शनिवार को नए कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष में कहा गया है कि शनिवार को नया कपड़ा पहनने से जातक को व्यर्थ की बदनामी सहन करनी पड़ती है।
ये है कपड़े खरीदने का सबसे अच्छा दिन
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि कपड़ों की शॉपिंग के लिए शुक्रवार सबसे अच्छा दिन होता है क्योंकि शुक्र ग्रह को धन, ऐश्वर्य व सुख, वस्त्र का कारक ग्रह माना जाता है। इस दिन कपड़े आदि खरीदना भी शुभ होता है और इस दिन खरीदे कपड़े घर में शुभ माहौल बनाते हैं और धन लाभ कराते हैं।
ज्योतिष उपाय- अगर किसी कारण वश आपको मंगल, रविवार या शनिवार को नए यानी कोरे वस्त्र पहनने भी पड़ रहे हैं तो पहले उस पर पानी के छींटे मार लीजिए या फिर उन्हें किसी अन्य दिन एक बार ट्रायल के तौर पर पहन कर रख दीजिए। इससे नए कपड़ों से संबंधित दोष खत्म हो जाता है।
डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।