Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. नेतृत्व क्षमता और क्रिएटिविटी बढ़ाता है माणिक्य, लेकिन इस पेशे से जुड़े हैं तो बिलकुल ना पहनें

नेतृत्व क्षमता और क्रिएटिविटी बढ़ाता है माणिक्य, लेकिन इस पेशे से जुड़े हैं तो बिलकुल ना पहनें

माणिक्य सूर्य का रत्न है, इसे धारण करने पर इंसान समाज में सूर्य की भांति चमकता है लेकिन अगर आप इस व्यापार से जुड़े हैं तो आपको इससे दूर ही रहना चाहिए।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 25, 2022 18:35 IST
Ruby stone benefits and side effects
Image Source : SOCIAL MEDIA GRAB Ruby stone benefits and side effects

Highlights

  • माणिक्य सूर्य का रत्न है इसलिए इसमें काफी तेज होता है।
  • अगर शनि से संबंधित व्यापार करते हैं तो माणिक्य से दूर रहे
  • क्रिएटिविटी निखारता है माणिक्य

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के रत्नों का बहुत महत्व है। रत्न शास्त्र में माणिक्य को सूर्य का रत्न कहा गया है। यही वजह है कि माणिक्य यानी यह सूर्य से संबंधित क्षेत्रों में शुभ फल प्रदान करता है। माणिक्‍य स्वभाव में बहुत ही ताकतवर होता है और सूर्य की तरह भाग्य चमका देता है। इसे धारण करने वाले जातक को जीवन में सफलताएं मिलती हैं और उसका समाज में मान सम्मान बढ़ता है। 

पुखराज पहनने से धन-संपत्ति के साथ करियर में मिलता है मुकाम, लेकिन ये 3 राशियों वाले बिल्कुल दूर रहें

ज्योतिषशास्त्र कहता है कि वो जातक जिनकी राशि अथवा लग्न सिंह, मेष, वृश्चिक, कर्क एवं धनु है उनके माणिक्य रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। इस रत्न को धारण करने से गलत विचारों को कंट्रोल करने में सफलता मिलती है। इसे धारण करने वाला जातक सूर्य की भांति तेज पाता है और उसे हर काम में सफलता मिलती है।

ज्योतिष के अनुसार माणिक्य धारण करने के ये फायदे हैं -

 

  1. जातक की क्रिएटिविटी बढ़ती है
  2. नेतृत्व क्षमता बढ़ जाती है
  3. समाज में मान सम्मान बढ़ता है
  4. आत्मविश्वास बढ़ता है
  5. आंखों की रौशनी बढ़ती है
  6. पिता और परिवार से रिश्ते सुधरने लगते हैं
  7. पर्सनेलिटी को निखारने में  जातक को मदद मिलती है।
  8. हड्डियां मजबूत होती हैं

रातों रात किस्मत बदल डालता है नीलम, लेकिन इन राशियों के जातक ना पहनें ये रत्न

किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए माणिक्य - 

ज्योतिषी कहते हैं कि कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुम्भ लग्न में माणिक्य धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि इनकी राशियों के स्वामियों से सूर्य की शत्रुता का भाव रहता है।

इतना ही नहीं जो लोग शनि से संबंधित क्षेत्र में काम करते हैं जैसे लोहा, वाहन, तेल, कोयला आदि, ऐसे लोगों को भी माणिक्य बिलकुल धारण नहीं करना चाहिए।

कमजोर चंद्रमा को मजबूत कर मन शांत करता है मोती, लेकिन इन राशियों के लोग ना पहनें

डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इसलिए इस रत्न को धारण करने से पहले ज्योतिष या रत्नों की विशेषता जानने वाले एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement