Highlights
- कल श्रवण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है
- त्रयोदशी तिथि कल शाम 6 बजकर 48 मिनट तक रहेगी
Mangalwar ke Upay: 26 जुलाई को श्रवण कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है त्रयोदशी तिथि कल शाम 6 बजकर 48 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जायेगी, जो कल रात 9 बजकर 12 मिनट तक रहेगी और जैसे की आप जानते है की हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मास शिवरात्रि व्रत किया जाता है । लिहाज़ा कल मास शिवरात्रि व्रत है । भगवान शंकर की पूजा-अर्चना का विधान है। कल भगवान शंकर को बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाने के बाद शिव मंत्र का जप किया जाता है । कहते हैं ऐसा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है और जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान भी निकलता है । इसके अलावा कल जो भक्त मास शिवरात्रि का व्रत करते हैं, भगवान शिव उनसे प्रसन्न होकर उनके सभी कामों को सफल बनाते हैं । आप आचार्य इंदु प्रकाश आपको बताएंगे कि आप कैसे इस दिन पूजा अर्चना कर अपने जीवन में सारे कार्यों को सफल बना सकते हैं और अपनी समस्याओं से समाधान पा सकते हैं । अगर आप अपने परिवार की समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन भगवान शिव को दही में थोड़ा-सा शहद डालकर भोग लगाएं और भगवान को हाथ जोड़कर प्रणाम करें ऐसा करने से आपके परिवार की समृद्धि बनी रहेगी|
01 - अगर आप कुछ दिनों से किसी पुरानी बात को लेकर परेशान हैं, तो उससे छुटकारा पाने के लिए आज के दिन एक मुट्ठी चावल लें । अब उनमें से कुछ चावल शिव मंदिर में चढ़ाएं और बाकी चावलों को किसी जरूतमंद को दे दें । ऐसा करने से आपको जल्द ही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा|
02 - आप अपने किसी शत्रु से परेशान हैं, तो उससे मुक्ति पाने के लिए आज के दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान शिव के सामने घी का दीपक जलाएं | साथ ही शिव जी के इस मंत्र का 11 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है -ऊँ शं शं शिवाय शं शं कुरु कुरु ऊँ. ऐसा करने से आपको अपने शत्रुओं से जल्द ही छुटकारा मिलेगा
03 - अगर आप अपने धन्य-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह स्नान आदि के कार्यों से निवृत्त होकर अपने घर के आसपास किसी शिव मंदिर में जाकर, जल में थोड़ा गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं । साथ ही भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें । ऐसा करने से आपके धन्य-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी होगी
04 - आपको कोई परेशानी है और आप उसका हल नहीं निकाल पा रहे हैं, तो अपनी परेशानी का हल निकालने के लिए आज के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें । साथ ही 11 बेलपत्र पर चंदन से ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और धूप- दीप आदि से विधिवत शिवलिंग की पूजा करें । ऐसा करने से आपकी जो भी परेशानी होगी, उसका हल जल्द ही निकलेगा।
05 - आप अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आज के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें । अगर संभव हो तो गाय का दूध अर्पित करें । साथ ही शिव मंत्र का 11 बार जप करें । मंत्र है -ॐ नम शवाय । इस प्रकार जप पूरा होने के बाद अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के लिए भगवान के सामने हाथ जोड़कर विनती करें | ऐसा करने से आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।
06 - आप कर्ज से मुक्ति पाने के साथ ही अपना आर्थिक पक्ष मजबूत करना चाहते हैं, तो आज के दिन शिवलिंग पर तिल चढ़ाएं । साथ ही भगवान को मिश्री का भोग लगाएं । ऐसा करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा । साथ ही आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा |
Aaj Ka Panchang 26 July 2022: जानिए मंगलवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
07 - आप अपनी सभी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहते हैं, तो आज के दिन शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं । साथ ही शिव जी को प्रणाम करें और उनके सामने आसन बिछाकर बैठ जाएं । फिर शिव जी के मंत्र का 108 बार जप करें । मंत्र इस प्रकार है - ॐ नम: शिवाय | ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी |
08 - आपको अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो उस परेशानी से बाहर निकलने के लिए आज के दिन सुबह स्नान आदि के बाद आपको शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए । साथ ही शिवलिंग पर चंदन का टीका लगाना चाहिए । ऐसा करने से पढ़ाई-लिखाई से संबंधित आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा |
09 - आपका जीवन तरक्की के रास्ते की ओर बढ़ता-बढ़ता बीच में कहीं अटक गया है, तो जीवन में तरक्की को बनाये रखने के लिए आज के दिन सुबह के समय शिव जी को पंचामृत और सफेद फूल चढ़ाएं । ऐसा करने से जीवन में आपकी तरक्की बनी रहेगी |
10 - आपको हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है, तो अपने गुस्से को कंट्रोल में रखने के लिए आज के दिन शिव मंदिर जाएं और शिव जी को जौ के आटे से बनी रोटियों का भोग लगाएं । अगर जौ की रोटियां ना बना सके, तो केवल जौ के दाने चढ़ा दें ।आज ऐसा करने से आप अपने गुस्से को कंट्रोल में रख पायेंगे |
11 - आप चाहते हैं कि आपकी संतान आपके सभी कामों में मदद करे और उनसे आपका संबंध बेहतर बना रहे, तो आज के दिन शिव जी को नारियल अर्पित करें। साथ ही भगवान को सूखे मेवे का भोग लगाएं । ऐसा करने से आपकी संतान सभी कामों में आपकी मदद करेगी और उनसे आपका संबंध बेहतर बना रहेगा।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )
Vastu for Kitchen: भूलकर भी किचन में खुला न रखें नमक, सिंक में जूठे बर्तन छोड़ने से भी होता है वास्तु दोष