Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. घमंडी और बीमार बनाता है कमजोर मंगल, मंगल को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

घमंडी और बीमार बनाता है कमजोर मंगल, मंगल को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

अगर आपको कुंडली में मंगल ग्रह खराब होने के संकेत मिल रहे हैं तो हनुमान जी की पूजा-अर्चना शुरू कर दें। इसके साथ ही इन ज्योतिषी उपायों को अपना सकते हैं।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : January 19, 2022 16:29 IST
Mangal Dosh Upay in hindi
Image Source : INDIA TV Mangal Dosh Upay in hindi

Highlights

  • कुंडली में मंगल खराब होने पर शारीरिक और मानसिक दोनों पर बुरा प्रभाव पड़ता है
  • मंगल मजबूत करने के लिए अपनाएं ये उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार कुंडली में किसी भी ग्रह की दशा खराब होने का असर जातक को किसी न किसी तरीके से नजर आने लगता है। कुछ ऐसे ही संकेत मंगल ग्रह खराब होने पर मिलते हैं। जिन्हें पहचान का आप ज्योतिषी संबंधी उपाय अपना सकते हैं। 

अगर जातक की कुंडली में मंगल की दशा खराब होती हैं तो इसकी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। जहां एक ओर उसे आंखों संबंधी समस्या, हाई ब्लड प्रेशर, पथरी जैसी समस्याओं का सामना ककरना पड़ता है। तो वहीं दूसरी ओर मंगल खराब होने पर अधिक गुस्सा करना, घमंड करना, मांस-मंदिरा का सेवन करना, किसी सगे से छल करना भी शामिल है। 

कई तरह की आपदाओं से बचाता है रुद्राक्ष, धारण करने से पहले जान लें असली है कि नकली

अगर आपको कुंडली में मंगल ग्रह खराब होने के संकेत मिल रहे हैं तो हनुमान जी की पूजा-अर्चना शुरू कर दें। इसके साथ ही इन ज्योतिषी उपायों को अपना सकते हैं। 

मंगल को मजबूत करने का उपाय

  1. मंगल को मजबूत करने के लिए स्नान करने के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें। इसके बाद इस मंत्र का जाप करते हुए 3, 5 या 7  बार माला करें- ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: 
  2. मंगलवार के दिन व्रत रखें। ऐसा करने से भी मंगल मजबूत होता है। 
  3. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को सिंदूर चढ़ाना शुभ माना जाता है। इस दिन सिंदूर में थोड़ा सा चमेली का तेल भी मिला दें। इससे भी मंगल मजबूत होता है। 
  4. मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान जी को चोला चढ़ा सकते हैं। इससे भी लाभ मिलेगा। 
  5. कुंडली में मंगल को मजबूत करने के लिए मूंगा भी धारण कर सकते हैं। बता दें कि मंगल का राशि रत्न मूंगा है। इसलिए ज्योतिष से पूछकर उतने ही रत्ती का मूंगा बनाकर मंगलवार के दिन पहन लें। इससे भी लाभ मिलेगा। 
  6. मंगल मजबूत करने के लिए लाल कपड़ा, तांबा, गेंहू, गुड़ आदि का दान करें।  

इंसान को बुरी आदतों की तरफ धकेलता है कुंडली में बैठा केतु, ये उपाय केतु के प्रकोप से बचाएंगे

डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement