Highlights
- स्टडी टेबल पर एक क्रिस्टल का ग्लोब भी रखना चाहिए
- स्टडी टेबल के दिशा बदलाव से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ता है असर
- स्टडी टेबल के ऊपर न बनवाएं बुकशेेल्फ
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए स्टडी रूम में स्टडी टेबल और बुक शेल्फ के बारे में। स्टडी रूम में टेबल के लिये नॉर्थ-ईस्ट कोने का चुनाव करें। इस जगह को साफ-सुथरा रखना चाहिए, साथ ही स्टडी टेबल पर एक क्रिस्टल का ग्लोब भी रखना चाहिए। इससे बच्चे नयी चीज़ों को जानने के लिये और अधिक उत्सुक होंगे।
स्टडी टेबल को ज्यादा भरकर नहीं रखना चाहिए। उस पर सिर्फ जरूरी किताबें और कुछ एक-दो जरूरी सामान ही रखें। कई लोग स्टडी टेबल के ऊपर ही किताबों का शेल्फ भी बनवा लेते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे बच्चे पर पढ़ाई का प्रेशर बना रहता है, जिससे वो अच्छे से कॉन्सन्ट्रेट नहीं कर पाता। इसकी बजाय आप स्टडी टेबल से थोड़ा हटकर बुक शेल्फ, यानि किताबों की अलमारी बनवाएं।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Vastu Tips: कभी भी मोमबत्ती, दीपक या माचिस की तीलियां इस तरह न बुझाएं, जानिए वजह
Vastu Tips: घर में कभी भी न लगाएं भगवान शिव की ऐसी तस्वीर, भंग हो जाएगी सुख- शांति
Vastu Tips: घर और ऑफिस में करें इन फर्नीचर का इस्तेमाल, मिलेगा लाभ
Vastu Tips: तुलसी के पौधे पर इस दिन न चढ़ाएं जल, लग सकता है दोष