Highlights
- इस बार कामदा एकादशी 12 अप्रैल 2022 को है।
- चैत्र माह की कामदा एकादशी में व्रत रखने से गंभीर रोग दूर होते हैं
- संतान प्राप्ति के लिए भी कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है
हिंदू धर्म में तमाम व्रत और उपवास होते हैं जो तन और मन को संतुलित करने में खास रोल निभाते हैं। माह में दो एकादशी पड़ती हैं- शुक्ल एकादशी और कृष्ण एकादशी। चैत्र मास में पड़ने वाली एकादशी का खास महत्व है। चैत्र माह की कामदा एकादशी में व्रत रखने से गंभीर रोग दूर होते हैं और पाप का नाश होता है।
कामदा एकादशी पर कैसे करें व्रत?
कामदा एकादशी पर सुबह उठकर स्नान कर लें और फिर सूर्य को अर्घ्य दें। इसके बाद भगवान कृष्ण की पूजा करें। उन्हें पीले फूल, फल, पंचामृत और तुलसी दल चढ़ाएं। इसके बाद भगवान कृष्ण के मंत्र पढ़ें। इस दिन आप फलाहार या सिर्फ जलीय व्रत रहें। या फिर आप एक टाइम व्रत रखकर एक टाइम का भोजन करें। इस दिन गुस्सा ना करें और पूरा दिन ईश्वर का ध्यान करें।
12 रंगों से सजे 5 लाख दीयों के साथ उकेरी भगवान श्रीराम की भव्य आकृति, बना विश्व रिकॉर्ड
संतान कामना के लिए ऐसे करें व्रत
अगर आप संतान चाहते हैं तो पति-पत्नी मिलकर भगवान कृष्ण की साथ में पूजा करें। भगवान कृष्ण को पीले फल और पीले फूल चढ़ाएं। संतान गोपाल मंत्र का 11 माला जाप करें और प्रार्थना करें।
ये है संतान गोपाल मंत्र-
ऊं देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत: ।।
Vastu Tips: इस दिशा में शौचालय बनवाने से रुक जाती हैं उन्नति, आती है बच्चे की तरक्की में बाधा
आर्थिक लाभ के लिए ऐसे करें पूजा
भगवान कृष्ण की पीले फूल और फल से पूजा करते हुए इस मंत्र का जाप करें तो आप धनवान होंगे। मंत्र है-
''ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नमः''
पाप नाश के लिए क्या करें
भगवान श्रीकृष्ण को चंदन की माला चढ़ाएं। उन्हें पुष्प और फल अर्पित करें। साथ ही इस मंत्र का 11 माला जाप करें। मंत्र है-
''क्लीं कृष्ण क्लीं''