Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Kalashtami 2022: 23 अप्रैल को है कालाष्टमी, काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, होगा लाभ

Kalashtami 2022: 23 अप्रैल को है कालाष्टमी, काल भैरव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, होगा लाभ

आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कालाष्टमी के दिन भैरव के किस उपाय को करने से आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है साथ ही क्या उपाय करना होगा शुभ।

Edited by: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated : April 22, 2022 16:41 IST
Kalashtami 2022
Image Source : INSTAGRAM/ BABA_BATUK_BHAIRAV Kalashtami 2022

Highlights

  • इस बार कालाष्टमी 23 अप्रैल को पड़ रही है।
  • इस दिन कालभैरव की पूजा की जाती है।

शीतलाष्टमी के साथ-साथ आज कालाष्टमी भी है। हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी मनायी जाती है। इस बार कालाष्टमी  23 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन कालभैरव की पूजा की जाती है। काल भैरव भगवान शिव का ही एक रूप हैं। इन्हें तंत्र-मंत्र का देवता भी माना जाता है। कहते हैं काल भैरव की साधना के बिना तंत्र साधनाओं में पूर्णतः सफलता नहीं मिल पाती। इनकी साधना से आपकी हर इच्छा पूरी होगी। आपके बिजनेस में बढ़ोतरी होगी। आपके मन की दुविधा दूर होगी और साथ ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी। काल भैरव को प्रसन्न करने के लिये भगवान शंकर की उपासना भी बड़ी फलदायी है।

Related Stories

इन आसान उपायों से शुक्र को करें मजबूत, धन वैभव से भर जाएगा जीवन

ऐसे में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कालाष्टमी के दिन भैरव के किस उपाय को करने से आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है साथ ही क्या उपाय करना होगा शुभ।

  1. अगर आपके मन में कोई इच्छा बहुत समय से घर किये हुए है और आप लाख कोशिशों के बावजूद भी उसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो शीतलाष्टमी को दिन शाम के समय भैरव जी की विधिवत पूजा करें और उनके सामने तिल के तेल का दीपक जलाकर अपने मन की बात कहें। साथ ही अगर हो सके तो किसी जरूरतमंद को काला कंबल गिफ्ट करें। ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी। 
  2. अपने बिजनेस को दूर शहरों या विदेशों में फैलाने के लिये इस दिन किसी भैरव मन्दिर में जाकर भैरव जी को सवा सौ ग्राम साबुत उड़द चढ़ाएं और चढ़ाने के बाद उसमें से 11 उड़द के दाने गिनकर निकाल लें और उन्हें अपने कार्यस्थल पर एक कोने में काले कपड़े में बांधकर रख दें। ऐसा करने से आपके बिजनेस के साथ-साथ आपका नाम भी दूर-दराज तक फैलेगा। 
  3. अगर आपको बिजनेस संबंधी अपने किसी कार्य को पूरा करने में रुकावटें आ रही हैं और आपको आर्थिक रूप से हानि का सामना करना पड़ रहा है तो इस दिन रोटी में शक्कर मिलाकर उसका चूरमा बनाएं और भैरव बाबा को उसका भोग लगाएं। बाद में उस भोग को सबमें बांट दें। ऐसा करने से आपको अपने बिजनेस में जल्दी ही सफलता देखने को मिलेगी। 
  4. अगर आप हमेशा किसी न किसी काम को लेकर दुविधा में रहते हैं या आप जल्दी से किसी काम के ऊपर विचार नहीं बना पाते, तो इस के दिन 11 बिल्व पत्र लेकर, उन पर चंदन से घिसकर ‘ऊं’ लिखें और शिवलिंग पर चढ़ा दें और हाथ जोड़कर भगवान शिव को प्रणाम करें। इसके बाद भैरव मन्दिर जाकर भैरव बाबा के आगे अपना सिर झुकाएं और उनसे अपने मन की दुविधा को दूर करने की प्रार्थना करें। ऐसा करने से जल्द ही आपके मन की दुविधाएं खत्म होंगी और आपके अंदर नये सृजन की भावना जागेगी। 
  5. अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर शिव मन्दिर जायें और वहां पर भगवान शिव को 5 बेलपत्र चढ़ाएं। इसके बाद वहीं पर आसन बिछाकर बैठ जायें और रुद्राक्ष की माला से ‘ऊं ऋणमुक्तेश्वराय नम:’ मंत्र का कम से कम एक माला, यानी 108 बार जाप करें। ऐसा करने से जल्द ही आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा। 
  6. अगर आप अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो इस दिन आपको स्नान आदि के बाद शीतला मां का ध्यान करते हुए घर पर ही एक आसन बिछाकर बैठना चाहिए और मंत्रमहोद्धि में दिये देवी मां के इस नौ अक्षरों के मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-‘ऊँ ह्रीं श्रीं शीतलायै नमः।‘ इस दिन आपको इस मंत्र का कम से कम 1 माला, यानी 108 बार जाप करना चाहिए। इस प्रकार देवी मां के मंत्र का जाप करने से आपके घर-परिवार की सुख- समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। 
  7. अगर आप अपने बिजनेस को अनजाने खतरों से बचाये रखना चाहते हैं तो इसके लिये इस दिन आपको स्नान आदि के बाद नीम के पेड़ के पास जाना चाहिए और उस पेड़ में देवी मां के स्वरूप का ध्यान करते हुए पहले आपको प्रणाम करना चाहिए। उसके बाद रोली-चावल आदि से पेड़ की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका बिजनेस हमेशा अनजाने खतरों से बचा रहेगा। 
  8. अगर आप अपनी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की देखना चाहते हैं तो  शीतलाष्टमी के दिन आपको शीतला माता के आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और उनकी आरती का एक बार पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी दिन-दुगनी, रात-चौगनी तरक्की होगी। 

शनिदेव की पानी है कृपा तो इस पेड़ की लकड़ी की माला पहन लीजिए, जल्द दिखेगा असर

 

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement