जुलाई महीना अब बस शुरू ही होने वाला है। धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस महीने में जगन्नाथ रथ यात्रा और भगवान शिव के सावन महीने की शुरुआत होती है। जुलाई महीने में ही चातुर्मास होगा। इसके अलावा इस महीने देवशयनी एकादशी, गुरु पूर्णिमा, व्यास जयंती, सावन सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत, हरियाली तीज और कर्क संक्रांति जैसे व्रत और त्यौहार आनेवाले हैं। जुलाई महीना धार्मिक तीज-त्योहारों से भरा हुआ है। जुलाई महीने के व्रत और त्यौहार कब से शुरू हो रहे हैं, ताकि आप समय से अपनी तैयारियां कर पाएं और ये व्रत और त्यौहार विधि विधान से पूरे हो सकें। आपको बताते हैं जुलाई महीने के व्रत और त्योहारों के बारे में।
01 जुलाई: शुक्रवार के दिन जगन्नाथ रथ यात्रा
03 जुलाई: रविवार के दिन विनायक चतुर्थी व्रत
05 जुलाई: मंगलवार के दिन स्कन्द षष्ठी व्रत
07 जुलाई: गुरुवार के दिन श्री दुर्गाष्टमी व्रत
10 जुलाई: रविवार के दिन देवशयनी एकादशी, चातुर्मास की शुरुआत
11 जुलाई: सोमवार के दिन सोम प्रदोष व्रत, जया पार्वती व्रत
13 जुलाई: बुधवार के दिन गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा, व्यास जयंती
14 जुलाई: गुरुवार के दिन सावन माह प्रारंभ, श्रावण मास का कृष्ण पक्षारंभ
16 जुलाई: शनिवार के दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी, कर्क संक्रांति
18 जुलाई: सोमवार के दिन पहला सावन सोमवार व्रत
19 जुलाई: मंगलवार के दिन पहला मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई: रविवार के दिन कामिका एकादशी
25 जुलाई: सोमवार के दिन सोम प्रदोष व्रत, दूसरा सावन सोमवार व्रत
26 जुलाई: मंगलवार के दिन मासिक शिवरात्रि, दूसरा मंगला गौरी व्रत
28 जुलाई: गुरुवार के दिन श्रावण अमावस्या, स्नान दान की अमावस्या
29 जुलाई: शुक्रवार के दिन श्रावण मास का शुक्ल पक्षारंभ
31 जुलाई: रविवार के दिन हरियाली तीज
सावन के सोमवार का व्रत
सावन के महीने में सोमवार व्रत और मंगला गौरी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। सावन के सोमवार का व्रत करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। मंगला गौरी और हरियाली तीज व्रत के व्रत को अखंड सुहाग और सौभाग्य प्रदान करने वाला व्रत माना गया है।