Highlights
- वास्तु शास्त्र के अनुसार छः अलसी की बाली और तीन गेंहू की बाली होली की अग्नि में जला दें
- बालियां पूरी तरह से ना जलें, थोड़ी अधकची ही रहें
- इन आधी जली हुईं बालियों को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान या शोरूम के एक कोने में रख दें
वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे होली की अग्नि के बारे में। धन लाभ के लिये, बिजनेस में मुनाफा कमाने के लिये आज तक आपने कई तरह के उपाय किए होंगे, लेकिन होली की अग्नि भी आपके लिये फायदेमंद हो सकती है, इसके बारे में आपको जानकारी नहीं होगी।
वास्तु शास्त्र के अनुसार छः अलसी की बाली और तीन गेंहू की बाली होली की अग्नि में जला दें, लेकिन ध्यान रहे बालियां पूरी तरह से ना जलें, थोड़ी अधकची ही रहें। इन आधी जली हुईं बालियों को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी दुकान या शोरूम के एक कोने में रख दें। इससे आपके बिजनेस में खूब फायदा होगा।
यदि आपको बहुत दिनों से पैसों की तंगी चल रही है तो पत्तियों सहित गन्ने को होली की आग में इस तरह डाल दें कि सिर्फ गन्ने कि पत्तियां आग में जल जायें और गन्ना बच जाये। इस तरह बचे हुये गन्ने को अपने घर में या दुकान के साउथ वेस्ट, यानि दक्षिणी-पश्चिमी दिशा में खड़ा करके रख दीजिये। जल्दी ही आपको धन लाभ होगा।
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें
ये भी पढ़ें-
Holi 2022: होली के पक्के रंगों से तुरंत छुटकारा दिलाएंगे ये होममेड उबटन, बनाना भी एक दम आसान
Holi Recipe 2022 : इन टिप्स की मदद से घर पर आसानी से बनाएं बालूशाही, बच्चे भी खाकर हो जाएंगे खुश
वास्तु के अनुसार घर में शंख रखने के हैं कई फायदे, होती है धन-संपदा की बारिश