Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Happy Rose Day 2022: रोज़ डे पर अपने चाहने वाले को भेजें प्यार भरे मैसेज, तस्वीरें और शायरियां

Happy Rose Day 2022: रोज़ डे पर अपने चाहने वाले को भेजें प्यार भरे मैसेज, तस्वीरें और शायरियां

प्यार का प्रतीक है गुलाब और इस खास मौके पर आप भी गुलाब की इन तस्वीरों और खास शायरियों के माध्यम से अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated : February 07, 2022 12:05 IST
Happy Rose Day 2022
Image Source : PEXELS Happy Rose Day 2022

7 फरवरी को रोज़ डे के साथ वैलैंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। इस दिन शुरूआत के साथ प्यार का ये सप्ताह शुरू हो जाता है जो वैलेंटाइन डे तक चलता है। रोज़ डे वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है और इस दिन कपल एक-दूसरे से प्यार का इज़हार करते हैं। प्यार का प्रतीक है गुलाब और इस खास मौके पर आप भी गुलाब की इन तस्वीरों और खास शायरियों के माध्यम से अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं। 

सालों बाद न जाने क्या समां होगा

हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
हैप्पी रोज़ डे

Happy Rose Day 2022

Image Source : FILE PHOTO
Happy Rose Day 2022

बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कमबख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
हैप्पी रोज़ डे

Happy Rose Day 2022

Image Source : FILE PHOTO
Happy Rose Day 2022

7 फरवरी से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन पड़ेगा कौन सा डे

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाए,
हम लाए लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए |

Happy Rose Day 2022

Image Source : FILE PHOTO
Happy Rose Day 2022

चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
हैप्पी रोज़ डे

Happy Rose Day 2022

Image Source : FILE PHOTO
Happy Rose Day 2022

तस्वीर मैंने मांगी थी शोख़ी तो देखिये,
एक फूल उसने भेज दिया है गुलाब का!
हैप्पी रोज़ डे

Happy Rose Day 2022

Image Source : FILE PHOTO
Happy Rose Day 2022

जिसे पाया ना जा सके वो ख्वाब हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम
कोई कुछ भी कहे लेकिन…
मेरी ज़िन्दगी का एक खूबसूरत गुलाब हो तुम
हैप्पी रोज़ डे

Happy Rose Day 2022

Image Source : FILE PHOTOS
Happy Rose Day 2022

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह में
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको
हैप्पी रोज़ डे

Happy Rose Day 2022

Image Source : FILE PHOTO
Happy Rose Day 2022

पगली तू
गुलाब के फूल जैसी है…
जिसे मैं
तोड़ भी नही सकता और न ही
छोड़ सकता हूं
हैप्पी रोज़ डे

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement