Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. गरुड़ पुराण: अगले जन्म में कौआ बनते हैं ऐसा करने वाले लोग, कहीं आप तो नहीं करते ऐसा...

गरुड़ पुराण: अगले जन्म में कौआ बनते हैं ऐसा करने वाले लोग, कहीं आप तो नहीं करते ऐसा...

गरुड़ पुराण में विस्तार से बताया गया है कि कर्मों के आधार पर ही किसी व्यक्ति अपने अगले जनम में किस रूप में जन्म लेता है।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 20, 2022 15:53 IST
Garuda Purana In hindi People who do such work becomes crow in the next life- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Garuda Purana In hindi People who do such work becomes crow in the next life

Highlights

  • कर्म के अनुसार अगले जीवन में फल निर्धारित किया जा सके।
  • कर्मों के आधार पर ही किसी व्यक्ति अपने अगले जनम में किस रूप में जन्म लेता है।

सनातन धर्म मौत के बाद नए जीवन की परिकल्पना पर आधारित है। हिंदू धर्म में निधन के बाद गरुड़ पुराण की व्याख्या की जाती है ताकि कर्म के अनुसार अगले जीवन में फल निर्धारित किया जा सके। गरुड़ पुराण में विस्तार से बताया गया है कि कर्मों के आधार पर ही किसी व्यक्ति अपने अगले जनम में किस रूप में जन्म लेता है। गरुड़ पुराण कहता है  कि अच्छे कर्म औऱ बुरे कर्म के आधार पर दूसरे कर्म का जन्म तय होता है। 

ऐसे ही गरुड़ पुराण में बताया गया है कि किसी के घर बिना बुलाए पहुंच जाना, बिना बुलाए शादी ब्याह या अन्य भोज में पहुंच कर भोजन करने वाला व्यक्ति अगले जन्म में क्या बनता है।

Chankya Niti: इन 2 तरह के मित्रों पर कभी न करें विश्वास, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

गरुड़ पुराण कहता है कि बिना निमंत्रण या  बुलावे के किसी के घर पहुंच जाना, किसी शादी पार्टी में पहुंच कर भोजन करने वाला व्यक्ति अगले जन्म में कौआ बनता है। आपने भी दादी नानी को कहते सुना होगा कि मुंडेर पर कौआ कांउ कांउ कर रहा है जरूर कोई मेहमान आने वाला है। 

Garuda Purana: ऐसे काम करने वाले अगले जन्म में बनते हैं गिद्ध, जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण

दरअसल बिना बुलाए आने वाले मेहमान को अगले जन्म में कौआ बनकर ये सजा भुगतनी पड़ती है कि वो घर के मालिक को बताए कि कोई आने वाला है ताकि घर का मालिक यथासंभव उसके आगमन की तैयारी कर सके।

डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement