Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. चेक कीजिए अपना पर्स, कहीं कंगाल बनाने वाली चीज यहां तो नहीं छिपी है?

चेक कीजिए अपना पर्स, कहीं कंगाल बनाने वाली चीज यहां तो नहीं छिपी है?

आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वे चीजें जिन्हें पर्स में कभी नहीं रखनी चाहिए।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 08, 2022 11:45 IST
Purse - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK Purse

Highlights

  • वास्तु के अनुसार, अपने पर्स में बेकार पड़ी पर्चियां, बिल आदि को नहीं रखने चाहिए।
  • पर्स में भगवान की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।

अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि मेहनत करने के बावजूद भी रुपए पैसे जमा नहीं हो पाता है और हमेशा धन की किल्लत बनी रहती है। आजकल के समय में लोग कुछ बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से यह परेशानी बनी रहती है। हालांकि, वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ बातों को अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकते हैं। वास्तु शास्त्र में धन, स्थान से लेकर पर्स तक के लिए कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं। वास्तु शास्त्र में बताया है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें पर्स में भूलकर नहीं रखना चाहिए। यदि ये चीजें पर्स में रखी जाएं तो यह धन हानि का कारण बन सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वे चीजें जिन्हें पर्स में कभी नहीं रखनी चाहिए।

Vastu Tips: दुकान बनवाते वक्त इन बातों को रखें ख्याल, नहीं आएगी बिजनेस में परेशानी

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह कोई भी पर्ची या पुराने बिल को अपने पर्स में ही संभाल कर कई दिनों तक के लिए रख लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करने से आपको धन की हानि का सामना करना पड़ सकता है। वास्तु के अनुसार, अपने पर्स में बेकार पड़ी पर्चियां, बिल आदि को नहीं रखने चाहिए। साथ ही पर्स को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए, क्योंकि पर्स भी एक तरह से मां लक्ष्मी का स्थान होता है।

वहीं कुछ लोग अपनी पर्स में कोई भगवान की तस्वीर लगाकर रखते हैं। लेकिन, वास्तु कहता है कि पर्स में बिल्कुल भी भगवान की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हम पर्स को हर जगह लेकर जाते हैं और कभी-कभी गंदे हाथों से भी पर्स छूना पड़ जाता है। इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं जिससे आपको धन की समस्या उठानी पड़ सकती है साथ ही कर्ज का भी सामना करना पड़ सकता है।

घर के अंदर ना लगाएं ये कांटेवाला पौधा, होगा नुकसान, लेकिन यहां लगाया तो चमक उठेगा बिजनेस

अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अपने पर्स में चाबियां या फिर अपने पर्स में छोटा सा चाकू आदि रख लेते हैं। हालांकि, वास्तु में इसे भी अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपको रुपये-पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावे कई बार लोग पर्स में अपने पूर्वजों की तस्वीरें याद के तौर पर रखते हैं। लेकिन, वास्तु के अनुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

वास्तु टिप्स: सीढ़ियां बनवाते समय इस बात का रखें विशेष ध्यान, नहीं तो घर से कोसो दूर भाग जाएगी सुख-समृद्धि

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement