पूरी दुनिया में क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस साल इसे बेहद ही एहतियात के साथ मनाया जाएगा। ओमिक्रॉन से बचने के लिए आप भी घर में ही क्रिसमस का मचा ले सकते हैं। आप भी क्रिसमस के मौके पर भले ही करीबियों से नहीं मिल पा रहे हैं लेकिन आप उन्हें बधाई और शुभकामनाएं तो भेज ही सकते हैं।
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करे वेलकम।
कोई सांता बनकर आएगा,
हर तमन्ना पूरी कर जायेगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफे खुशियों के दे जायेगा।
चांद से उतर आई है चांदनी,
तारों ने आसमान को सजाया है,
अमन और प्यार का तोहफा लेकर,
देखो स्वर्ग से फ़रिश्ता आया है।
इस साल सांता बिलकुल नया तोहफा लाए,
दुख हर ले सारे और खुशियां बिखेर जाए,
जीसस से है यही कामना मेरे अपनों के लिए,
ये साल तुम्हारा हर साल से बेहतर जाए।