Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Chanakya Niti: इस तरह से काम करने वाले लोग हो जाएं सावधान, वरना कभी नहीं मिलेगी शांति

Chanakya Niti: इस तरह से काम करने वाले लोग हो जाएं सावधान, वरना कभी नहीं मिलेगी शांति

आज हम आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का विचार है अव्यवस्थित तरीके से काम करने वाले लोगों के बारे में

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: March 21, 2022 7:53 IST
Chanakya Niti- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Chanakya Niti

Highlights

  • अव्यवस्थित तरीके से काम करने वाले लोग ना तो समाज में सुख पाते हैं और ना ही वन में।
  • कुछ लोग ऐसे लोगों का मजाक उड़ाने की कोशिश भी करते हैं।

भले ही आपको आचार्य चाणक्य की नीतियां और विचार थोड़े कठोर लगे लेकिन ये कठोरता ही जीवन की सच्चाई है। भागदौड़ भरी जिंदगी में आप इन विचारों को नजरअंदाज ही क्यों न कर दें लेकिन ये वचन जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। आज हम आचार्य चाणक्य के इन्हीं विचारों में से एक और विचार का विश्लेषण करेंगे। आज का विचार है अव्यवस्थित तरीके से काम करने वाले लोगों के बारे में।

'अव्यवस्थित तरीके से कार्य करने वाला व्यक्ति ना तो समाज में सुख पाता है और ना ही वन में।' आचार्य चाणक्य

Sankashti Chaturthi 2022 : करियर और नौकरी में सफलता पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन करें ये उपाय, होगा शुभ

आचार्य चाणक्य के इस कथन के अनुसार यदि आप किसी काम को सही तरीके से नहीं करेंगे तो ऐसे में आपका मन अशांत रहता है। फिर चाहें वो काम समाज में रहकर करें या फिर कहीं और, आपके मन को कभी भी शांति नहीं मिलेगी। 

असल जिंदगी में लोग कई तरह के होते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कोई भी काम को सही ढंग से करते हैं। इन कामों में वो हर छोटे से छोटा काम आता है जो आप अपनी असल जिंदगी में करते हैं। ऐसे लोगों को देखकर अक्सर लोग बातें भी करते हैं और समाज में इनकी तारीफ भी होती है। 

हालांकि अव्यवस्थित तरीके से काम करने वाले लोग ना तो समाज में सुख पाते हैं और ना ही वन में। ऐसे लोगों को देखकर लोग तरह-तरह की बातें भी करते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस तरह से काम करने की जरूरत क्या है। जबकि कुछ लोग उन्हें देखकर उनका मजाक उड़ाने की कोशिश भी करते हैं। तो ऐसे लोग यानी जो अपना कोई भी काम सलीके से नहीं करते हैं उन्हें ना तो मन का सुकून होता है और ना ही दूसरों को ऐसा देखकर चैन मिलता है क्योंकि वो ये सोचते हैं कि सामने वाला किस तरह से सारा काम व्यवस्थित तरीके से कर सकता है। यही सोच उसके मन में अंशाति का कारण बनती है। वहीं दूसरी ओर जो लोग अपने हर काम को सलीके से करते हैं उनका मन हमेशा शांत रहता है।

इसलिए चाणक्य नीति कहती है कि अव्यवस्थित तरीके से काम करने वाला व्यक्ति ना तो समाज में सुख पाता है और ना ही वन में। 

Chanakya Niti: जीवन में सफलता पाना चाहते हैं, तो ध्यान रखें ये बातें

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement