Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Chaitra Navratri 2022: पूजा करते वक्त इन बातों का रखिए ध्यान, बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा

Chaitra Navratri 2022: पूजा करते वक्त इन बातों का रखिए ध्यान, बनी रहेगी मां दुर्गा की कृपा

चैत्र नवरात्र आरंभ हो रहे हैं। ऐसे में भक्त मां दुर्गा की विधिवत पूजा करेंगे। पूजा करते समय इन बातों का ध्यान रखिए।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 01, 2022 17:42 IST
ma durga pooja vidhi
Image Source : SOCIAL MEDIA GRAB ma durga pooja vidhi

Highlights

  • मां दुर्गा की विधिवत पूजा करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है
  • कलश स्थापना करते वक्त मि्ट्टी साफ भरें
  • नारियल का मुंह पूजा करते व्यक्ति के सामने की तरफ हो

चैत्र नवरात्र 2022 का प्रारंभ 2 अप्रैल यानी शनिवार से हो रहा है। इस दौरान पहले दिन मां के लिए घट स्थापना यानी कलश स्थापना की जाती है। कलश स्थापना करते वक्त और पूजा करते समय कुछ खास बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। बहुत लोग नवरात्रि की पूजा पंडितों से कराते हैं तो कुछ लोग मां दुर्गा की पूजा स्वयं करते हैं।

ऐसे में अगर आप स्वंय पूजा कर रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। 

Chanakya Niti: आज ही सुधार लें ऐसी आदतें, वरना जिंदगी में सभी मोड़ लेंगे मुंह

  • शुभ महुर्त ही में घट स्थापना करनी चाहिए, इसलिए पहले पंडित जी से या अखबारों में शुभ मुहुर्त की जानकारी ले लें।
  • घट स्थापना के लिए केवल साफ स्थान से ही मिट्टी लानी चाहिए।
  • मिट्टी में साफ और पूरे जौ बोना चाहिए और पानी की बूंदें छिड़कना चाहिए।
  • कलश मिट्टी का होना चाहिए इसमें जौ अच्छी तरह से उपजते हैं।
  • कलश पर हमेशा लाल चुनरी ढकिए।
  • कलश के ऊपर रखा नारियल भगवान गणेश का प्रतीक है। ध्यान रहे नारियल का मुख पूजा कर रहे व्यक्ति की तरफ रहे।
  • कलश के पास एक दीपक जलाकर रखें

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर इन मैसेज, तस्वीरों के जरिए अपनों को दें शुभकामनाएं

  • अगर आप अखंड दीपक रख रहे हैं तो चौबीस घंटे उस दीपक की निगरानी रखिए चाहिए, ये नौ दिनों तक ज्योति बुझनी नहीं चाहिए। 
  • अगर आप अखंड दीपक नहीं रख रहे हैं तो पूजा जब तक करें तब तक कोशिश करें कि आपका दीपक जलता रहे
  • मां के सोलह श्रंगार का सामान पूरी तरह चैक करके ही पूजा में रखिए।
  • अगर व्रत रखे हैं तो रोज मां को भोग लगाकर ही प्रसाद ग्रहण करें।
  • इन नौ दिनों में रोज पूजा करते समय परिवार के साथ मां की आरती जरूर करें। 

Vastu Tips: किचन और डाइनिंग रूम से जुड़ी इन बातों को न करें नजरअंदाज़, आ सकती हैं परेशानियां

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement