Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Budh Gochar: बुध हुए वृषभ राशि में मार्गी, इन 5 राशियों के जीवन में आ सकती हैं परेशानियां

Budh Gochar: बुध हुए वृषभ राशि में मार्गी, इन 5 राशियों के जीवन में आ सकती हैं परेशानियां

एस्ट्रो फ्रेंड नाम से मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला ने बताया है कि ये गोचर किन राशियों के लिए अशुभ प्रभाव दे रहा है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : June 06, 2022 16:46 IST
Budh Gochar
Image Source : PIXABAY Budh Gochar

Highlights

  • 3 जून को बुधदेव वृषभ राशि में मार्गी हो गए हैं।
  • बुध का मार्गी गोचर वृषभ राशि में है।
  • बुध का मार्गी गोचर तुला राशि वालों के जीवन में भी उतार चढ़ाव लाएगा।

Budh Gochar: 3 जून से बुध वृषभ राशि में मार्गी हो गए। बुध के मार्गी होने से कई राशियों को फायदा हो रहा है, वहीं कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके जीवन में बुध के मार्गी होने से परेशानी आ सकती है। आइए जानते हैं बुध के मार्गी होने पर किन राशियों को नुकसान होगा और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। एस्ट्रो फ्रेंड नाम से मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला ने बताया है कि ये गोचर किन राशियों के लिए अशुभ प्रभाव दे रहा है।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों पर बुध के मार्गी होने पर मिला जुला प्रभाव पड़ेगा। आपको कई कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि आप अपने कुशल नेतृत्व से कठिन परिस्थियों का सामना कर पाएंगे। घर के सदस्यों से बहस लड़ाई हो सकती है, कोशिश करें कि आप लड़ाई-झगड़ों से बचें और छोटे भाइयों से खासतौर पर लड़ाई न करें।

तुला राशि

बुध का मार्गी गोचर तुला राशि वालों के जीवन में भी उतार चढ़ाव लाएगा। सोचसमझकर आपको हर निर्णय लेना चाहिए। अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से पेट से संबंधित रोगों से बचना होगा, त्वचा रोग से भी सावधान रहें। कई लोग आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं लेकिन उनके झांसे में न आएं। कार्यस्थल पर काम खत्म करें और सीधे घर जाएं। जब भी संभव हो विवादों से बचें।

धनु राशि

धनु राशि के छठे शत्रु भाव पर मार्गी बुध का प्रभाव बहुत सकारात्मक नहीं कहा जा सकता। कई पढ़े-लिखे और गुप्त शत्रु होंगे। लोग आपको अपमानित होने का मौका देंगे। सभी विवादों और अदालती मामलों को सुलझाएं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस दौरान दूसरों को अतिरिक्त पैसा उधार न दें। मित्रों और परिवार के लिए अप्रिय समाचार हो सकते हैं, लेकिन आपके पास विदेश यात्रा करने का भी विकल्प है।

कुंभ राशि

मार्गी बुध का चतुर्थ भाव में गोचर अप्रत्याशित परिणाम लाएगा। अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पैतृक संपत्ति और जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हो सकते हैं हालांकि फैसला आपके पक्ष में हो सकता है। यदि आप अपनी योजनाओं और रणनीतियों को गोपनीय रखेंगे तो आप अधिक सफल होंगे।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )

श्री ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें-

Shani Vakri Gochar: शनि चल रहे हैं उल्टी चाल, इन 5 राशियों को हो सकता है धन का नुकसान

Vastu Shastra: घोड़ों की किस रंग की तस्वीर या मूर्ति लगाने से मिलेगी सफलता? जानिए

Vastu Tips: घर में सही जगह डस्टबिन रखने पर खुल सकती है आपकी सोई किस्मत, जानिए सही दिशा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement