Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. कमजोर बुध को बलवान कर देगा केले का पेड़, खत्म होगी नौकरी और बिजनेस की परेशानी

कमजोर बुध को बलवान कर देगा केले का पेड़, खत्म होगी नौकरी और बिजनेस की परेशानी

बुध कमजोर हो तो नौकरी और बिजनेस में समस्या आती रहती हैं। इसलिए बुध को मजबूत करके परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : April 13, 2022 14:51 IST
remedies for budh grah
Image Source : INDIA TV remedies for budh grah

सनातन धर्म औऱ ज्योतिष शास्त्र में इंसान की जिंदगी में नवग्रहों का काफी महत्व बताया गया है। ज्योतिष में कहा जाता है कि नौ ग्रहों में कौन सा ग्रह कुंडली में कमजोर होगा और कौन मजबूत, ये इस बात का इशारा है कि किस ग्रह की तरफ से शुभ फल मिलेंगे और किसकी तरफ से अशुभ फल। ग्रह कुंडली में उच्च स्थान पर हो तो वह शुभ फल देता हैं, लेकिन नीच स्थान पर बैठा ग्रह बेहद कष्टकारी होता है।

आज बात करेंगे बुध ग्रह की। ज्योतिष कहता है कि यदि  कुंडली में बुध कमजोर है तो जातक को पद, प्रतिष्ठा, धन और त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कमजोर बुध नौकरी और बिजनेस की परेशानियां पैदा करता है। नौकरी छूटना, नौकरी ना मिलना, बिजनेस में नुकसान आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है।

जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत होता है उन्हें बिजनेस, शिक्षा और करियर के क्षेत्र में नाम कमाते हैं।

आइए जानते हैं कमजोर बुध को मजबूत करने के उपाय - 

  • हर बुधवार को भगवान श्री गणेश की पूजा करनी चाहिए। इससे बुध मजबूत होता है।
  • रोजाना बुध ग्रह का मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है- ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
  • बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पन्ना रत्न को धारण करना शुभ हो सकता है। 
  • केले का पेड़ बुध ग्रह का प्रतनिधित्व करता है। इसलिए केले के पेड़ की पूजा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है।
  • बुधवार के दिन केले के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से भी बुध मजबूत होकर शुभ फल प्रदान करता है।
  • विधारा की जड़ धारण करने से भी बुध मजबूत होता है।
  • बुधवार के दिन साबुत मूंग की दाल, हरी सब्जियों का दान करने से भी बुध मजबूत होता है।
  • बुधवार को छोटी बच्चियो को हरे रंग के कपड़े, चूड़ियां या चुनरी भेंट करने से भी बुध मजबूत होता है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी  इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले इससे  संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement