Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही शादी तो अपनाएं ये उपाय..चट मंगनी पट ब्याह के बनेंगे योग

लाख कोशिशों के बाद भी नहीं हो रही शादी तो अपनाएं ये उपाय..चट मंगनी पट ब्याह के बनेंगे योग

ग्रहों के कमजोर होने से शादी में कोई न कोई रुकावट आती रहती हैं। ऐसे में ये उपाय अपना सकते हैं। इससे विवाह में आ रही हर अड़चन को खत्म हो जाएगी।

Edited by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : January 18, 2022 18:20 IST
Astrological remedies for quick marriage shadi ke upay in hindi- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM Astrological remedies for quick marriage shadi ke upay in hindi

Highlights

  • शनि, मंगल और सूर्य के कारण भी विवाह में किसी न किसी तरह से अड़चने आती रहती हैं
  • जल्दी शादी करने के लिए अपनाएं ये उपाय

मकर संक्रांति खत्म होते ही एक बार फिर से शादी- विवाह जैसे मांगलिक कार्य होना शुरू हो गया है। लेकिन फिर भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें उचित वर और वधु नहीं मिल रहा है। विवाह में कोई न कोई रुकावट आ रही हैं या फिर विवाह दोष के कारण शादी होते-होते टूट जा रही हैं। ऐसे में आप चाहे तो कुछ ज्योतिष उपाय अपना सकते हैं। 

ज्योतिषों के अनुसार विवाह के लिए ब्रहस्पति और शुक्र ग्रह जिम्मेदार है। अगर यह ग्रह दोनों प्रबल हैं तो शादी में किसी भी तरह की समस्या नहीं आती हैं। इसके अलावा शनि, मंगल और सूर्य के कारण भी शादी में कोई न कोई रुकावट आती रहती हैं। ऐसे में ये उपाय अपना सकते हैं। इससे विवाह में आ रही हर अड़चन को खत्म हो जाएगी। 

दिमाग को तेज और वाणी को प्रखर बनाता है पन्ना, जानिए कौन पहनें और कौन नहीं

विवाह में हो रही हैं देरी तो अपनाएं ये ज्योतिष उपाय

  1. विवाह के लिए लड़का-लड़की भगवान शिव के मंदिर जाएं और माता पार्वती के साथ उनकी पूजा करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। 
  2. कन्याएं चाहे तो 16 सोमवार का व्रत विधि-विधान से रख सकती हैं और व्रत के साथ माता पार्वती और शिव जी की पूजा करें। 
  3. जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा हैं। वह लोग गुरुवार के दिन भगवान ब्रहस्पति का भी व्रत रख सकते हैं। इस दिन दिनभर भगवान का स्मरण करते हुए व्रत रखें और शाम के समय व्रत कथा पढ़कर भगवान को गुड़ और चने का भोग लगाएं। इसके साथ ही पीले रंग का फूल और चंदन लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि दिन में सिर्फ शाम के समय ही अन्न ग्रहण करें। लेकिन उसमें नमक नहीं होना चाहिए। 
  4. विवाह संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं। इससे आपको लाभ मिलेगा। 
  5. सोमवार के दिन सवा लीटर दूध और 200 ग्राम चने की दाल किसी जरूरतमंद को दान दें। इस उपाय को लड़का और लड़की दोनों कर सकते हैं। 
  6. लड़का और लड़की प्रत्येक गुरुवार के दिन नहाने वाले पानी में थोड़ा सा हल्दी डालकर स्नान करें। 
  7. गुरुवार के दिन पीली वस्तुओं को दान करें। इससे भी विवाह योग जल्द बन जाता है। 
  8. अगर कुंडली में मांगलिक दोष हैं तो इसके लिए हनुमान जी की पूजा करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। इसके लिए मंगलवार के दिन व्रत रखकर भगवान हनुमान की पूजा करें और भोग में गेहूं के आटे और गुड़ से बने लड्डू चढ़ाएं। इसके साथ ही सिंदूर चढ़ाएं।

Chanakya Niti: ऐसे व्यक्ति हमेशा होते हैं सफल, कभी मत छोड़े इनका साथ

डिस्कलेमर- यह उपाय जानकारी के लिए हैं। इन्हें करने से पहले किसी ज्योतिष, पंडित या फिर लाल किताब के विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement