आज वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और रविवार का दिन है । प्रतिपदा तिथि आज रात 10 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। उसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी। आज से वैशाख का महीना शुरू हो गया है । हमारी संस्कृति में वैशाख मास का बहुत महत्व है । शास्त्रों में वैशाख मास के दौरान किये जाने वाले बहुत-से यम-नियम आदि का जिक्र भी किया गया है यानी आज से शुरू होकर वैशाख मास की पूर्णिमा तक ये यम-नियम आदि चलेंगे। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए 17 अप्रैल रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
प्रतिपदा तिथि: आज रात 10 बजकर 1 मिनट तक
स्वाती नक्षत्र: आज से कल सुबह 5 बजकर 34 मिनट तक
दिल्ली- शाम 05:11 से शाम 06:48 तक
मुंबई- शाम 05:22 से शाम 06:56 तक
चंडीगढ़- शाम 05:14 से शाम 06:51 तक
लखनऊ- शाम 04:55 से शाम 06:31 तक
भोपाल- शाम 05:06 से शाम 06:42 तक
कोलकाता- शाम 04:22 से शाम 05:58 तक
अहमदाबाद- शाम 05:25 से शाम 07:01 तक
चेन्नई- शाम 04:48 से शाम 06:22 तक
chanakya niti : परिवार में किसी भी सदस्य की ये लत करती है पतन का इशारा, आज ही हो जाएं सतर्क
सूर्योदय- सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर
सूर्यास्त- शाम 6 बजकर 47 मिनट पर