शुक्रवार: रोहिणी नक्षत्र इन राशियों के लिए होगा फायदेमंद
जीवन मंत्र | 28 Apr 2017, 7:41 AMवैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया की शाम रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। जब तिथि और मास के साथ जन्म नक्षत्र भी संयुक्त हो, तो वह तिथि जयंती कहलाती है। आज दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक कृतिका नक्षत्र रहेगा। जानिए आज कैसा बीतेगा आपका दिन।