धर्म डेस्क: साल 2018 आने में कुछ ही दिन रह गए है। इसके साथ ही हम यह सोचने लगे है कि हमारा नया साल कैसा बीतेगा। आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा, आपका प्यार आपको मिलेगा या नहीं। ऐसा खासतौर पर युवा वर्ग ज्यादा सोचता है। वैसे हर कोई इस नए साल के साथ कई सारी उम्मीदें, नया कार्य शुरू करना जैसी कई बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रण करते है और सोचते है कि आने वाला साल खुशियों और सुख-समृद्धि से भरा हो। जानिए आपका साल 2018 राशि के अनुसार कैसा बीतेगा।
मेष राशि
नव वर्ष का आगमन कन्या लग्न में हो रहा है। मेष राशि वालों के लिये साल 2018 बहुत कुछ नया लेकर आने वाला है। आपकी राशि के स्वामी मंगल नववर्ष के समय आपकी राशि से सातवें भाव में तो वर्ष लग्न से दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। इस समय तुला राशि में ही मंगल के साथ बृहस्पति की युति भी रहेगी। मेष राशिफल 2018 का संकेत हैं कि यह वर्ष आपके लिये नई-नई चीज़ों को जानने का कारक है। साथ ही व्यक्तिगत से लेकर व्यावसायिक जीवन में मांगलिक कार्यों के होने के भी योग बन रहे हैं।
वर्ष के शुरुआत में ही जनवरी के लगभग मध्य में 17 जनवरी को राशि स्वामी मंगल का परिवर्तन स्वराशि वृश्चिक में होगा जो कि आपकी राशि से आठवें होंगे। यह समय आपके कामकाजी जीवन के लिये बहुत ही अच्छा रहने के आसार हैं। इस समय आप थोड़े से अतिरिक्त प्रयासों से नाम व प्रसिद्धि पा सकते हैं। आपके व्यक्तिगत जीवन में साथी के साथ चल रही समस्याएं भी कम होने के आसार हैं। जीवन में इस तरह के हालात मार्च के प्रथम सप्ताहांत तक रहने के आसार हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में