Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. किचन में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं आएंगी ये परेशानियां

किचन में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं आएंगी ये परेशानियां

किचन हर घर का अहम हिस्सा होता है। महिलाओं का अधिकांश समय यहीं बीतता है। बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि यही किचन आपके परिवार के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 04, 2017 21:33 IST
kitchen- India TV Hindi
kitchen

नई दिल्ली: किचन हर घर का अहम हिस्सा होता है। महिलाओं का अधिकांश समय यहीं बीतता है। बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि यही किचन आपके परिवार के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर सकता है। फेंगशुई के अनुसार, फैमिली के हेल्थ और समृद्धि को बरकरार रखने में किचन की खास भूमिका होती है। किचन के बार में जानिए कुछ ऐसी बातें जिससे आप अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं।

किचन की सही जगह

अगिन कोण (दक्षिण-पूर्व) में बना किचन लाभकारी माना जाता है। अगर आपका किचन इस दिशा में नहीं है तो छोटी क्रिस्टल बॉल डालकर किचन में रखें। इससे पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। गैस या ओवन किचन के दरवाजे की ओर नहीं रखना चाहिए। इससे अग्नि स्त्रोत की ऊर्जा बाहर चली जाकी है। अगर दरवाजे की ओर गैस या ओवर है तो उपाय के तर पर चौखट पर एक क्रिस्टल बॉल लटका दें।

किचन में साफ-सफाई रखें

किचन को व्यवस्थित तौर पर रखें। गंदे बर्तन, डिब्बे आदि घर में निगेटिव एनर्जी फैलाने के कारण बन सकते हैं। इससे हानि और कष्ट के हालात बन सकते हैं। किचन की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें।

किचन के सामने बाथरूम का गेट न हो

किचन के सामने बाथरूम का गेट या सीढ़ियां होने से घर में आर्थिक नुकसान हो सकता है। उपाय के तौर पर किचन की छत पर क्रिस्टल पिरामिड लगाएं।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement