Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. योगिना एकादशी: सोमवार को राशिनुसार करें ये उपाय, हो जाएंगी हर मुराद पूरी

योगिना एकादशी: सोमवार को राशिनुसार करें ये उपाय, हो जाएंगी हर मुराद पूरी

आज एकादशी के दिन श्री विष्णु जी की पूजा करने और कुछ विशेष उपाय करने से विभिन्न राशि वालों को अलग- अलग फल प्राप्त होंगे, तो किस राशि वाले को आज के दिन कौन-से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : July 08, 2018 13:24 IST

Yogini ekadashi 9 july 2018 monday

Yogini ekadashi 9 july 2018 monday

धनु राशि
अगर आप सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की बहुत दिनों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन आपको सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आज के दिन आप विष्णु भगवान को एक जटादार, पानी वाला नारियल अर्पित करें| उसे 20 मिनट बाद वहां से उठा लें और फोड़कर, उसकी गिरी निकालकर परिवार के सब सदस्यों में बांट दें और खुद भी खा लें। साथ ही उस नारियल में से निकले हुए पानी को भी प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें। आज के दिन ऐसा करने से जल्द ही सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में आपको सफलता मिलेगी।

मकर राशि
अगर आपके जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध नहीं बन पा रहे हैं और उनका व्यवहार आपके प्रति रुखा-रुखा रहता है, तो आज के दिन श्री विष्णु मंदिर में जाकर शहद की शीशी दान करें और भगवान के आगे घी का दीपक जलाकर  ऊँ नमो भगवते नारायणाय  मंत्र का 11 बार जाप करें। आज के दिन ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे और जीवनसाथी का व्यवहार आपके प्रति नरम होगा।

कुंभ राशि
अगर आपके बच्चे की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है, तो अपने बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आज के दिन श्री हरि का नाम लेकर एक साबुत हल्दी की गांठ लेकर, पानी की सहायता से पीस लें। अब उस पिसी हुई हल्दी का टीका बच्चे के माथे और गर्दन के बींचो-बीच लगा दें। आज के दिन ऐसा करने से आपके बच्चे का स्वास्थ्य जल्द ही बेहतर हो जायेगा

मीन राशि
अपने पारिवारिक जीवन में खुशहाली लाना चाहते हैं, तो उसके लिये आज के  दिन पीले ताजा फूलों की माला बनाकर भगवान विष्णु के मंदिर में चढ़ाएं। साथ ही भगवान को चंदन का तिलक भी लगाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपके पारिवारिक जीवन में
खुशहाली बनी रहेगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement