धर्म डेस्क: विघ्नहर्ता हनुमान के बारे में कौन नहीं जानता है। भगवान हनुमान का दिन मंगलवार होता है। इस दिन सच्चे मन से कोई भी उपाय और पूजा करने से भगवान जल्द ही प्रसन्न होते है। इतना ही नहीं किसी अच्छे समय में हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को हर दोष से मुक्ति मिल जाती है। उसके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है।
ये भी पढ़े
- विश्व की एकलौती अनोखी प्रतिमा, जहां बजरंगबली खड़े है सिर के बल
- ये है श्री गणेश के 8 चमत्कारी नाम, जिनका स्मरण करने मात्र से बन जाएंगे बिगड़े काम
- किस्मत वाले होते है जिनके शरीर में होते है इस 4 जगहों पर तिल
- जानिए कैसे इस पौधें की जड़ बदल सकती है आपकी किस्मत
अगर आपकी कुंडली में शनि का साढ़े साती लगा हो, तो हनुमान जी इस समस्या से निजात दिला सकते है। ज्योतिष के अनुसार रात को आठ बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि के साढ़े साती से निजात मिल जाएगा। कहा जाता है कि हनुमान देव की पूजा करने से शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है। यह भी कहा जाता है कि शनि भगवान हनुमान के भक्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते।
अगर आप श्री हनुमान को प्रसन्न करना चाहते है, तो रात के समय जरुर इनकी पूजा करें। इससे वो जरुर आपकी पुकार सुनेंगे। जानिए किस तरह से रात को पूजा करने से बजरंगबली खुश हो जाते है।
अगर आप किसी भी परेशानी में है, तो रात के समय हनुमान चालीसा का पाठ करें। अगर आज आपने इसे 9 बजे किया तो रोजाना इसी समय पर चालीसा का पाठ करें। इसके साथ ही अपना आसन भी एक ही रखें उसे भी ना बदलें। ऐसा 21 दिन लगातार करने से आपको अधिक लाभ मिलेगा। साथ ही हर समस्या से निजात मिल जाएगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में